pm-bengal---the-entire-lead-no-indian-is-external-to-bengal-modi
pm-bengal---the-entire-lead-no-indian-is-external-to-bengal-modi

(पीएम बंगाल- संपूर्ण लीड) बंगाल के लिए बाहरी नहीं है कोई भी भारतीय : मोदी

कोलकाता, 24 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा भाजपा नेताओं को बाहरी बताये जाने का प्रतिवाद करते हुए बुधवार को कहा कि कोई भी भारतीय बंगाल के लिए बाहरी नहीं है। प्रधानमंत्री ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस बंगाल ने पूरे देश को बांधा है, उसमें ममता दीदी बहिरागत (बाहरी) की बात कर रही हैं। हम सभी इसी भारत भूमि की संतान हैं। इस भूमि पर कोई भारतवासी बहिरागत नहीं है। सब भारत माता की संतान हैं। जिस बंगाल से गुरुदेव ने हर भारतवासी को एक सूत्र में पिरोया और इसी धरती से गुरुदेव ने कहा और हम रोज कहते हैं- पंजाब, सिंध, गुजरात, मराठा… उस बंगाल में बहिरागत की बात हो रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल भाजपा के संकल्पों का महत्वपूर्ण केंद्र है और इस राज्य को विकास की पटरी पर वापस लाना पार्टी की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि बंगाल के कोने-कोने से अब एक ही आवाज आ रही है- दो मई, दीदी गई। मोदी ने कहा कि मुझे टूरिस्ट कहा जा रहा है। मजाक उड़ाया जा रहा है। गुरुदेव के बंगभूमि के लोग किसी को बहिरागत नहीं मानते हैं। बंगाल में भाजपा के राज में सीएम की जिम्मेदारी इसी बंगाल की संतान की होगी। लोकतंत्र में हार-जीत जनता के लिए किए गए सेवा कार्य से तय होते हैं। बंगाल में सुनाई देते हैं बम के धमाके। दीदी के राज में हिंसा और बम के धमाके सुनाई देते हैं। पूरे-पूरे घर उड़ जाते हैं। दीदी सरकार सिर्फ देख रही है। इस स्थिति को मिलकर बदलना है। बंगाल को बम, बंदूकों और हिंसा से मुक्ति चाहिए। यह काम सिर्फ भाजपा कर सकती है। भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी का संकल्प, बंगाल के गरीब से गरीब तक, हर क्षेत्र तक विकास पहुंचाने का संकल्प है। भाजपा हर स्कीम को स्कैम मुक्त करेगी। कट, कमीशन पर रोक लगाएगी। भाजपा- लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधा लाभ देने के लिए कदम उठाएगी। कोई बिचौलिया, कोई तोलाबाज नहीं होगा। भाजपा ने जो संकल्प पत्र बनाया है, जनता की आवाज सुनकर बनाया है। बंगाल के उज्ज्वल भविष्य के लिए बनाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए काम कर रही है, लेकिन ममता सरकार ने यहां ये भी नहीं होने दिया। ममता सरकार को जनता की फिक्र नहीं है। बंगाल का किसान भूल नहीं सकता कि कैसे दीदी ने उनके प्रति निर्ममता दिखाई है। दीदी ने आपको पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित रखा। दिल्ली से केंद्र सरकार किसानों के खाते में पैसे जमा करना चाहती थी, लेकिन दीदी किसानों से दुश्मनी लेकर बैठ गईं। किसानों के खाते में केंद्र सरकार के पैसे नहीं जाने दिए। बहनों-बेटियों के सशक्तीकरण के लिए जो काम केंद्र की भाजपा सरकार कर रही है उसे डबल इंजन की सरकार कई गुना बढ़ाएगी। भाजपा की सरकार हल्दिया को नदी जलमार्गों से कनेक्ट कर रही है। पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के स्टील प्लांट्स और अन्य उद्योगों के लिए जो आयात और निर्यात होगा, उसका हल्दिया अहम सेंटर बनने वाला है। विकास में बाधक है ममता सरकार ममता को बंगाल के विकास की राह में दीवार बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दो मई को यह दीवार टूट जाएगी। बंगाल का विकास, यहां के लोगों का विकास, भाजपा का संकल्प है। बंगाल के उज्ज्वल भविष्य के लिए हम जी-जान से जुट जाएंगे, ये वादा करने मैं आया हूं। यहां भाजपा की सरकार बनेगी और किसानों के हक के पैसे उनके खातों में जरूर जमा होंगे। पिछले तीन साल के जो पैसे दीदी ने उन्हें नहीं लेने दिए, वो मैं किसानों को दूंगा। मोदी ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि दो मई को बंगाल में असल परिवर्तन होने जा रहा है। दीदी उन परिवारों को जवाब नहीं दे रहीं, जिन्हें पहले चक्रवाती तूफान अंफान ने बर्बाद किया और केंद्र सरकार की राहत ‘भाइपो विंडो’ में फंस गई। जब जरूरत होती है तो दोदी दिखती नहीं हैं और जब चुनाव आता है तो दीदी कहती हैं सरकार ‘द्वारे द्वारे।’ यही इनका खेला है। तृणमूल कांग्रेस के पाप का घड़ा भर चुका है। दो मई को जनता तृणमूल को सजा और बंगाल को भाजपा की सरकार देगी। सेवा करना भाजपा का ध्येय प्रधानमंत्री ने एक बार फिर ममता के खेला होबे के नारे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दीदी को खेलने में आनंद आता है, लेकिन भाजपा सेवा का ध्येय लेकर चलती है। ममता पर नंदीग्राम का अपमान करने के आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि दीदी नंदीग्राम के लोगों पर झूठे आरोप लगा रही हैं। नंदीग्राम के लोग अपमान नहीं सहेंगे और दीदी से जवाब मांगेंगे। दीदी को इस अपमान की सजा देंगे। दीदी की सरकार ने अंधकार दिया और भाजपा की सरकार ‘सोनार बांग्ला’ देगी। हिन्दुस्थान समाचार/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in