physical-hearing-in-lower-courts-as-well-as-hearing-through-video-conferencing
physical-hearing-in-lower-courts-as-well-as-hearing-through-video-conferencing

निचली अदालतों में फिजिकल सुनवाई के साथ-साथ होगी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई

नई दिल्ली, 22 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली की निचली अदालतों में फिजिकल सुनवाई के साथ-साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने अपने 14 जनवरी के आदेश में संशोधन करते हुए कहा है कि फिजिकल सुनवाई के दिन अगर कोई पक्षकार या वकील वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई में शामिल होना चाहता है तो उसे कोर्ट को इसकी पूर्व सूचना देनी होगी। हाईकोर्ट ने दिल्ली में कोरोना के मामले कम होने के बाद 11 बेंचों में 18 जनवरी से नियमित सुनवाई करने का फैसला किया था। हाईकोर्ट ने निचली अदालतों को भी आदेश दिया था कि वो 18 जनवरी से हर कोर्ट एक दिन छोड़कर नियमित सुनवाई करें। बाकी दिनों में सभी कोर्ट वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई करेंगे। हाईकोर्ट के 14 जनवरी के आदेश को कुछ वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले 20 जनवरी को इसके लिए याचिकाकर्ताओं को हाईकोर्ट जाने को कहा था । हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार से कुछ वकील मिले जिसके बाद हाईब्रिड तरीके यानि फिजिकल के साथ-साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये भी सुनवाई करने का आदेश जारी किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in