pharmaceutical-companies-reduced-the-price-of-remedisvir-drug-due-to-the-intervention-of-the-center
pharmaceutical-companies-reduced-the-price-of-remedisvir-drug-due-to-the-intervention-of-the-center

केन्द्र के हस्तक्षेप से दवा कंपनियों ने रेमडेसिविर दवा की कीमतें घटाई

-60 प्रतिशत तक कम किए दाम नई दिल्ली, 17 अप्रैल (हि.स.)। केन्द्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद रेमडेसिविर बनाने वाली कंपनियों ने इस दवा की कीमतें घटाने की घोषणा की है। कीमतों में यह कमी 60 प्रतिशत तक है। बाजार में अब कोरोना के इलाज में कारगर मानी जा रही रेमडेसिविर की कीमतें कम हो जाएंगी। नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी के अनुसार कैडिला हेल्थ केयर ने रैमडैक की कीमत 2,800 प्रति इंजेक्शन से घटाकर 899 रुपये कर दिया है। सिनर्जी इंटरनेशनल लिमिटेड की रेमविन की कीमत 3950 प्रति इंजेक्शन से घटाकर 2,450 रुपये कर दिया गया है। डॉ. रेड्डी लैब की रेडिक्स 5,400 रुपये से घटाकर 2700 रुपये हो गई है। वहीं, सिपला की सीप्रेमी 4000 रुपये से घटाकर 3000 रुपये कर दिया गया है। माईलेन फार्मास्युटिकल प्राइवेट लिमिटेड की डेसरेम की कीमत 4,800 रुपये प्रति इंजेक्शन से घटाकर 3,400 रुपये प्रति इंजेक्शन कर दिया गया है। हेटेरो की कोविफोर की कीमत 5,400 से घटाकर 3,490 रुपये प्रति इंजेक्शन और जुबिलेंट जेनरिक लिमिटेड जुबी-आर की कीमत 4,700 रुपये से घटाकर 3,400 रुपये कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/विजयालक्ष्मी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in