petition-to-supreme-court-seeking-removal-of-advertisements-inviting-haridwar-kumbh
petition-to-supreme-court-seeking-removal-of-advertisements-inviting-haridwar-kumbh

हरिद्वार कुंभ में आने के लिए न्योता देने वाले विज्ञापन हटाने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में याचिका

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (हि.स.)। हरिद्वार में कुंभ मेला के लिए लोगों को आमंत्रित करने वाले केंद्र और उत्तराखंड सरकार के विज्ञापन को हटाने की मांग करनेवाली एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद इन विज्ञापनों को हटाया जाना चाहिए। याचिका नोएडा के एक वकील संजय कुमार पाठक ने दायर किया है। याचिका में कहा गया है कि कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार, उत्तराखंड सरकार और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार को हरिद्वार में लोगों को जुटने से रोकने और वहां से भीड़ हटाने का दिशानिर्देश जारी करना चाहिए। याचिका में कहा गया है कि केंद्र सरकार और उत्तराखंड सरकार को कोरोना के दिशानिर्देशों के मुताबिक ही कोई भी आदेश जारी करना चाहिए। याचिका में कहा गया है कि निर्वाचन आयोग चुनाव वाले राज्यों में कोरोना से संबंधित दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन कराए और इसका पालन नहीं करनेवाले उम्मीदवारों, प्रचारकों और दूसरे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in