petition-to-conduct-election-of-supreme-court-bar-association-with-ballot-paper-rejected
petition-to-conduct-election-of-supreme-court-bar-association-with-ballot-paper-rejected

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव बैलट पेपर से कराने की याचिका खारिज

नई दिल्ली, 25 फरवरी (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव बैलट पेपर से कराने के लिए दायर याचिका खारिज कर दिया है। जस्टिस आरएफ नरीमन की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ता को याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी। याचिका वकील प्रदीप कुमार यादव ने दायर किया था। याचिका में मांग की गई थी कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की चुनाव कमेटी को बैलट पेपर से चुनाव कराने का दिशा-निर्देश जारी किया जाए। याचिका में कहा गया था कि वर्चुअल तरीके से चुनाव होने पर वास्तविक वोटर का पता लगाना मुश्किल है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव 27 फरवरी को वर्चुअल तरीके से होने वाला है। दिल्ली के एम्स अस्पताल ने कोरोना संक्रमण की वजह से सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन को सलाह दी थी कि वो वर्चुअल तरीके से चुनाव आयोजित करें। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in