people-have-stood-up-against-bjp39s-anti-farmer-policies-cpm
people-have-stood-up-against-bjp39s-anti-farmer-policies-cpm

भाजपा की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जनता उठ खड़ी हुई है : सीपीएम

नई दिल्ली, 03 मई (हि. स. )। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अनजान ने कहा कि तमिलनाडु पश्चिम बंगाल, केरल ,असम, और 30 सदस्य वाले केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया कि मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नकार दिया है। अंजान से सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि ‘इन चुनावों ने यह भी स्पष्ट कर दिया ग्रामीण जनता भारतीय जनता पार्टी की नीतियों विशेषकर किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ उठ खड़ी हुई है ।’ उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के 822 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा मात्र 142 सीटें ही जीत पाई। बड़े राज्यों में तमिलनाडु में जयललिता की पार्टी अन्नाद्रमुक के साथ 234 सदस्यों वाली विधानसभा में गठबंधन के बाद भी एक भी सीट नहीं जीत सकी। यही हाल केरल में रहा जहां निवर्तमान विधानसभा में 1 सीट थी वह भी खो दी ।तमाम फिल्मी कलाकारों मशहूर हस्तियों को चुनाव में उतार देने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी को मुंह की खानी पड़ी हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in