कोरोना महामारी में भूखे बेजुबान पशु पक्षियों का सहारा बन रहे लोग

people-becoming-starved-of-starving-animal-birds-in-the-corona-epidemic
people-becoming-starved-of-starving-animal-birds-in-the-corona-epidemic

नई दिल्ली, 12 मई (आईएएनएस)। देशभर में कोरोना की इस लहर ने अपने चपेट में ले रखा है क्या इंसान और क्या ही जानवर हर कोई बेबस और लाचार है। दिल्ली के आसिफ अली रोड स्थित कबूतर खाने में रोजाना लोग आकर पक्षियों को दाना डाला करते हैं ,लेकिन पाबन्दियों के बाद न के बराबर लोग आ रहे हैं। इतना ही नहीं सड़कों पर घूम रहे आवारा और बेसहारा जानवरों के सामने भी खाने की समस्या खड़ी हो रही है। दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन के सामने बने कबूतर खाने मे रोजाना हजार से भी अधिक पक्षी आते और दाना चुग चले जाते हैं। लेकिन पाबंदियां लगने के बाद से न के बराबर ही लोग इन पक्षियों को दाना डालने आ रहे हैं। पिछले 35 सालों से पक्षियों का दाना बेचने वाले सतीश कुमार ने बताया कि, करीब 20 फीसदी लोग ही आ रहे हैं। पहले 1 क्विंटल दाना लोग डालते थे लेकिन अब मुश्किल से 20 किलो ही दाना इन पक्षियों को डाला जा रहा है। फिलहाल जिस दिन ज्यादा लोग नहीं आते उस दिन हम खुद दाना डाल देते हैं। यदि इनको दाना नहीं डाला जाएगा तो ये पक्षी उड़ जाएंगे और कोई नया स्थान ढूंढ लेंगे। 30 साल से अधिक समय से पक्षियों का दाना बेच रही उषा रानी ने आईएएनएस को बताया कि, हम पीढ़ी दर पीढ़ी दाना बेचने का काम कर रहे हैं और इसी जगह बैठते हैं। जब से ये पबंदिया लगी हैं तब से बेहद कम लोग दाना खरीद इन पक्षियों को डालने आ रहे हैं। पक्षी भूखे न रहें इसलिए हम अपनी तरफ से इन्हें पानी, दाना डालते रहते हैं। हम अपनी हैसियत के अनुसार इनका ध्यान रखते हैं। कोरोना कर्फ्यू के चलते आम लोग घरों से बाहर ना के बराबर निकल रहे हैं। ऐसे में आवारा पशुओं को भी खाना मिलना बंद हो गया है। पक्षियों के अलावा सड़क पर भूखे पेट घूम रहे आवारा पशुओं का पेट भरने का जिम्मा कई लोगो ने उठाया हुआ है। वी लिव फॉर एनिमल्स नामक संस्थान कोरोना महामारी के दौरान पशुओं और पक्षियों को खाना खिलाने के काम कर रही है। यह संस्था कई वर्षों से बेजुबान जानवरों और पक्षियों के लिए काम कर रही है। लेकिन इस महामारी के दौरान रोजाना 200 से अधिक जानवरों को खाना खिलाने के जिम्मा उठाया हुआ है। इस संस्थान में कार्यरत गाजियाबाद निवासी निपुण नंदा ने बताया कि, बढ़ती कोरोना महामारी के दौरान इंसानों पर तो इसका फर्क पड़ा ही साथ ही जानवरों पर भी इसका असर हुआ। --आईएएनएस एमएसके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in