people-associated-with-self-help-groups-will-make-people-aware-of-corona
people-associated-with-self-help-groups-will-make-people-aware-of-corona

स्वयं सहायता समूह से जुड़े लोग कोरोना के प्रति लोगों को करेंगे जागरुक

नई दिल्ली, 09 अप्रैल (हि.स.)। देश के 69 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) भी अब कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरुक करेंगे। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने 69 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के अपने नेटवर्क के लिए व्यापक रूप से ऑनलाइन प्रशिक्षण की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य कोविड-19 टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरुक करना है। इस कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्तर के लोग एसएचजी से जुड़े लोगों को प्रशिक्षित करेंगें। ये प्रशिक्षित लोगों देश के गांवो, कस्बों, छोटे शहरों में जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करेंगे साथ ही कोरोना का टीका लगवाने के लिए भी लोगों को प्रेरित करेंगे। इस जागरुकता अभियान के दौरान प्रशिक्षित लोग विभिन्न माध्यमों के जरिए लोगों को जागरुक करेंगे। इनमें प्रचार पुस्तिकाएं, घोषणाएं, दीवार लेखन, रंगोली बनाएंगे साथ ही सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करते हुए छोटे समूहों में बैठकें भी करेंगे । हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in