people-are-voting-in-favor-of-change-shubhendu-adhikari
people-are-voting-in-favor-of-change-shubhendu-adhikari

लोग परिवर्तन के पक्ष में वोट दे रहे हैं : शुभेंदु अधिकारी

कोलकाता, 01 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार सुबह मतदान के बाद जीत का दावा किया है। अधिकारी ने 66 नंबर बूथ पर वोटिंग के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग और नंदीग्राम के लोग परिवर्तन के पक्ष में वोटिंग कर रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार ने जोड़ा कि वह अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। अधिकारी ने दावा किया कि लोग भाजपा को वोट दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी जीत भाजपा की जीत होगी। लोग प्रधानमंत्री के पक्ष में मतदान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल के लोग तुष्टिकरण के खिलाफ विकास को वोट दे रहे हैं और इंतजार कर रहे हैं कि जल्द से जल्द परिणाम सामने आए। उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरे क्षेत्र में जमकर प्रचार किया है। अधिकारी के खिलाफ माकपा की उम्मीदवार मीनाक्षी मुखर्जी और तृणमूल उम्मीदवार के तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं। भाजपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि ममता ने पूरे क्षेत्र में भ्रष्टाचार हिंसा और अपराध के अलावा और कुछ नहीं दिया है। इसलिए लोग इस बार भारतीय जनता पार्टी को ही चुनेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश / प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in