peaceful-polling-in-andhra-pradesh-4029-percent-voting
peaceful-polling-in-andhra-pradesh-4029-percent-voting

आंध्र प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा मतदान, 40.29 फीसदी वोटिंग

अमरावती, 17 फरवरी (हि.स.)। आंध्र प्रदेश पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान बुधवार सुबह 6.30 बजे शुरू हुआ। मतदाता अपना मतपत्र डालने के लिए सुबह से ही कतार में लगे हैं। कोरोना के मद्देनजर पूरी सावधानी के साथ मतदान किया जा रहा है। इस चरण में लगभग 7,7157 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। दोपहर तक 40.29 फीसदी मतदान हो चुका है और 3.30 बजे तक मतदान जारी रहेगा। चित्तौर, नेल्लौर कडप्पा जिले में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के अलावा पंचायत चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर अपना वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं। अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता कोरोना नियमों के अनुसार अपने मतपत्र डालने के लिए कतारों में इंतजार कर रहे हैं। आंध्र प्रदेश के जिला कार्यालय में एक विशेष कंट्रोल रूम बनाकर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जिलेवार मतदान प्रतिशत - श्रीकाकुलम- 42.65 % - विजयनगरम- 50.7 % - विशाखापट्टनम- 43.35% -पूर्वी गोदावरी- 33.52 % -पश्चिम गोदावरी- 32 % -कृष्णा- 38.35 % - गुंटूर- 45.90 % - प्रकाशम- 35.90 % - नेल्लूर- 42.16 % - चित्तूर 30.59 % -वाईएसआर कडप्पा -31.73 % - कर्नूल - 48.72 % - अनंतपुर - 48.15 % हिन्दुस्थान समाचार/नागराज/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in