pawan-kalyan39s-party-will-intensify-agitation-against-privatization-of-vizag-steel-plant
pawan-kalyan39s-party-will-intensify-agitation-against-privatization-of-vizag-steel-plant

पवन कल्याण की पार्टी विजाग स्टील प्लांट के निजीकरण के खिलाफ आंदोलन करेगी तेज

विशाखापत्तनम, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। जन सेना पार्टी ने चेतावनी दी है कि वह विशाखापत्तनम स्टील प्लांट के विनिवेश के खिलाफ आंदोलन में जल्द ही एक्शन मोड में आ जाएगी। आंदोलन में अगला कदम उठाने का सही समय बताते हुए जेएसपी नेता नदेंदला मनोहर ने मंगलवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष पवन कल्याण अगले महीने मजदूर संघों के साथ बैठक करेंगे। मनोहर ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि पवन कल्याण ने दिल्ली में भाजपा नेतृत्व को इस मुद्दे पर पार्टी के रुख से अवगत करा दिया है। जेएसपी आशान्वित है कि उसका सहयोगी राज्य के लोगों के रोजगार के अवसरों को सुरक्षित करने के लिए सकारात्मक कार्य करेगा। विशाखापत्तनम स्टील प्लांट में विनिवेश पर केंद्र सरकार के कदमों का आंध्र प्रदेश में हर तरफ से विरोध हुआ है, कर्मचारियों ने इस मुद्दे पर लगातार विरोध प्रदर्शन किया है। यह बताते हुए कि जेएसपी इतने लंबे समय से धैर्यवान है, मनोहर ने कहा कि पार्टी अब सीधे कार्रवाई मोड में आ जाएगी। मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी के इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ अपने कथित गैर-टकराव के ²ष्टिकोण के लिए, मनोहर ने कहा कि जेएसपी नेता कल्याण को समझौता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। --आईएएनएस एमएसबी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in