patna39s-plasma-lab-involved-in-selling-fake-rt-pcr-reports
patna39s-plasma-lab-involved-in-selling-fake-rt-pcr-reports

पटना की प्लाज्मा लैब फर्जी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट बेचने में शामिल

पटना, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। पटना पुलिस ने एक प्लाज्मा डायग्नोस्टिक लैब में छापा मारा, जहां बड़ी संख्या में फर्जी आरटी-पीसीआर कोविड-19 रिपोर्ट जब्त की है। पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और शास्त्री नगर थाने की टीम ने बुधवार शाम राजा बाजार स्थित लैब में छापेमारी की। राजा बाजार लैब से जारी फर्जी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के साथ एक यात्री के पकड़े जाने के बाद घटना की जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी को हुई। यात्री फर्जी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के साथ यात्रा करने की कोशिश कर रहा था। शास्त्री नगर थाने के एसएचओ ने आईएएनएस को बताया, छापे के दौरान हमने फर्जी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट सहित कई दस्तावेज जब्त किए। लैब के कर्मचारियों ने स्वीकार किया कि फर्जी आरटी-पीसीआर प्रमाण पत्र कुछ लोगों को बेचे गए थे। उन्होंने कहा, हमने एक लैब अधिकारी को हिरासत में लिया है। फिलहाल जांच की जा रही है। नागरिक उड्डयन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार देश-विदेश में यात्रा करने के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य है। --आईएएनएस एनपी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in