रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए पटना से महिला पुलिसकर्मी मुम्बई रवाना

रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए पटना से महिला पुलिसकर्मी मुम्बई रवाना
रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए पटना से महिला पुलिसकर्मी मुम्बई रवाना

पटना, 29 जुलाई (हि.स.)। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में उनकी महिला मित्र से पूछताक्ष के लिए पटना पुलिस की एक और टीम बुधवार को मुम्बई रवाना हेा गई। इस टीम में दो महिला सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। टीम मुम्बई पहुंचकर रिया चक्रवर्ती से पूछताक्ष कर सकती है। उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने रविवार को पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कराया है। एफआईआर संख्या 241/20 मामले की जांच के लिए रविवार से पटना पुलिस की 4 सदस्यीय एक टीम फिलहाल मुंबई में है।टीम ने मुम्बई पुलिस की ओर से की गई अब तक की जांच रिपोर्ट भी प्राप्त कर ली है। पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा मुंबई पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं लेकिन पटना से इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को दी गई है। उन्होंने बताया कि पटना पुलिस मुम्बई में फिलहाल पूर्व में जांच के सारे कागजात ले लिये हैं। जांच को आगे बढ़ाने के लिए कई लोगों से अभी और पूछताछ की जाएगी। सिटी एसपी विनय तिवारी ने बताया कि किसी महिला पुलिसकर्मी के नहीं होने के कारण फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के घर पटना पुलिस नहीं गई है। नई टीम के पटना से मुम्बई पहुंचने के बाद हमारी टीम रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी। वहीं अभी मुम्बई से जो सूचना है, उसके अनुसार रिया अभी अपने घर पर नहीं हैं लेकिन पटना पुलिस लगातार उनके घर पर नजर बनाये हुए है। हिन्दुस्थान समाचार /राजेश/विभाकर/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in