patients-dying-in-lack-of-oxygen-in-vindhya-region-ajay-singh
patients-dying-in-lack-of-oxygen-in-vindhya-region-ajay-singh

विंध्य क्षेत्र में ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ रहे मरीज : अजय सिंह

भोपाल, 3 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के विंध्य इलाके के अस्पतालों में सुविधाओं का अभाव और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी से लेकर बिस्तर को लेकर हो रही सौदेबाजी का मसला पूर्व नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मंत्री अजय सिंह ने उठाया है। साथ ही आरोप लगाया है कि हर रोज ऑक्सीजन व बेड के अभाव में सैकड़ों मरीज दम तोड़ रहे हैं। विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि सरकार का सिस्टम पूरी तरह से फेल हो चुका है और लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है। हाल है कि तड़प तड़प कर लोगों की सांसे टूट रहीं हैं और सत्ता में बैठे लोग मौतों का तमाशा देख रहे हैं। अजय सिंह ने सतना और रीवा में ऑक्सीजन सिलेंडर का जखीरा बरामद होने की घटना का हवाला देते हुए कहा कि यह सीधी-सिंगरौली सहित प्रदेश के हर जिले में हाल यह है कि 600 का सिलेंडर 30 से 35 हजार में बेंचा जा रहा है, लोग अपने परिजनों की जान बचाने के लिए गहने जेवर तक गिरवी रख रहे हैं । अजय सिंह ने कहा कि इससे बड़ी शर्मनाक बात और क्या हो सकती है कि सरकारी अस्पतालों में बेड दिलाने के लिए सौदेबाजी की जा रही है। ऑक्सीजन, दवा और बेड की कालाबाजारी बिना सियासी संरक्षण के सम्भव नहीं है। उन्होंने सतना जिले के मैहर में प्रदेश सरकार के मंत्री रामखेलावन पटेल के सामने रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के खुलासे के हवाला देते हुए कहा कि मौत के इन सौदागरों को सत्ताधारी दल के नेताओं का संरक्षण हासिल है, सवाल है कि अगर कालाबाजारियों को सियासी संरक्षण हासिल नहीं है तो मंत्री के सामने रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही क्यों नही की गयी। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in