passengers-will-be-able-to-get-tickets-for-unreserved-trains-on-the-bina-line
passengers-will-be-able-to-get-tickets-for-unreserved-trains-on-the-bina-line

अनारक्ष‍ित ट्रेन का ट‍िकट ब‍िना लाइन में लगे ले सकेंगे यात्री

- रेलवे ने “यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप” को फिर से सक्रिय करने का दिया निर्देश नई दिल्ली, 25 फरवरी (हि.स.)। कोरोना से सुधरते हालात के बीच भारतीय रेलवे ने छोटी दूरी के लिए अनारक्षित ट्रेन सेवा को भी चरणबद्ध ढंग से बहाल करना शुरू कर दिया है। ऐसे में स्टेशनों पर टिकट खरीदने के लिए भीड़भाड़ से बचने और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत दो गज की दूरी बनाये रखने के लिए रेलवे ने सभी संबंधित जोन को “यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप” को भी फिर से सक्रिय करने का निर्देश दिया है। रेल मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारतीय रेलवे ने उन क्षेत्रों में यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की सुविधा को फिर से सक्रिय करने का फैसला किया है जहां अनारक्षित ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू की जा रही हैं। भारतीय रेलवे में अनारक्षित ट्रेन सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जा रहा है। अनारक्षित टिकट बुक करने में यात्रियों को कोई असुविधा न हो और टिकट खरीदते समय बुकिंग काउंटर पर दो गज की दूरी के मानदंडों को सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि उपनगरीय खंडों पर उपलब्ध सुविधा के अलावा, यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप सुविधा भी हो। जोनल रेलवे को निर्देश दिया गया है कि किसी भी जोनल रेलवे पर जब भी अनारक्षित ट्रेन सेवा शुरू की जाती है, तो संबंधित ज़ोनल रेलवे अनारक्षित टिकट जारी करने के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप को सक्षम कर सकता है। उल्लेखनीय है कि “यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप” को गूगल प्ले स्टोर से बिना किसी शुल्क के डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप को डाउनलोड करने के बाद यात्री को अपना मोबाइल नंबर, शहर, डिफाल्ट गाड़ी टाइप/ श्रेणी/ फ्रीक्वेंट रुट्स उपलब्ध करा कर पंजीकरण करना होता है। इसके बाद वह जनरल (अनारक्षित श्रेणी) टिकट बुक कर सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in