partnership-between-ministry-of-hydropower-and-unops
partnership-between-ministry-of-hydropower-and-unops

जल शक्ति मंत्रालय और यूएनओपीएस के बीच साझेदारी

-उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड व विंध्य क्षेत्र में सुलझेगी पानी की समस्या नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.)। जल शक्ति मंत्रालय और यूनाइटेड नेशंस ऑफिस फॉर प्रोजेक्ट सर्विस (यूएनओपीएस) के बीच विश्व जल दिवस के अवसर पर ग्रीन स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के तहत साझेदारी हुई है। इस साझेदारी के जरिए जल से जुड़ी समस्याओं के निदान को लेकर अहम कदम उठाए जाएंगे। इस साझेदारी पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को ट्वीट कर कहा ‘यह साझेदारी उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र की जल से जुड़ी समस्याओं के निदान की दृष्टि से निश्चित रूप से लाभकारी सिद्ध होगी। इस गठजोड़ से सूखाग्रस्त रहे उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के लोगों की पानी की समस्या सुलझ जाएगी।’ उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 का विश्व जल दिवस सूखे की मार झेलने वाले कई क्षेत्रों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘जल शक्ति अभियान : कैच द रेन’ अभियान की शुरुआत की। वहीं, केन-बेतवा इंटरलिंकिंग परियोजना के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसी कड़ी में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में ग्रीन स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के तहत जल शक्ति मंत्रालय और यूनाइटेड नेशंस ऑफिस फॉर प्रोजेक्ट सर्विस के बीच साझेदारी की भी नींव पड़ी। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in