parliament-approves-bill-related-to-delhi-administration
parliament-approves-bill-related-to-delhi-administration

दिल्ली प्रशासन संबंधी विधेयक को संसद की मंजूरी

नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। राज्यसभा ने दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्य क्षेत्र शासन संशोधन विधेयक 2021 को बुधवार को पारित कर दिया। इसके साथ ही विधेयक को संसद की मंजूरी मिल गई। गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी द्वारा इस विधेयक को पेश किए जाते समय विपक्ष ने मत विभाजन की मांग की। सदन ने 45 के मुकाबले 83 मतों से विधेयक को विचार के लिए स्वीकार कर लिया। विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्ष ने विधेयक की कमियों को उजागर किया है। सरकार इसे फिर भी पारित कराने पर आमादा है। ऐसे में हम सदन से बहिर्गमन कर रहे हैं। विपक्ष की गैर मौजूदगी के बीच सदन ने विधेयक को संशोधन नामंजूर करते हुए ध्वनि मत से पारित कर दिया। विधेयक के जरिए दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली की निर्वाचित सरकार के अधिकारों और भूमिका को स्पष्ट किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in