parambir-singh-fined-five-thousand-rupees-in-anil-deshmukh-extortion-case
parambir-singh-fined-five-thousand-rupees-in-anil-deshmukh-extortion-case

अनिल देशमुख रंगदारी प्रकरण में परमबीर सिंह पर लगा पांच हजार रुपये जुर्माना

मुंबई, 22 जून (हि.स.)। पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगे रंगदारी के आरोपों की जांच कर रहे चांदीवली आयोग ने समय पर शपथपत्र पेश न करने पर मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। चांदीवाल आयोग ने जुर्माने की रकम मुख्यमंत्री कोरोना निधि में जमा करने के लिए कहा है। मुंबई के तत्कालीन पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये प्रतिमाह रंगदारी वसूलने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा था। इसके बाद राज्य सरकार ने इस आरोप की जांच करने के लिए हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश कैलाश चांदीवाल की अध्यक्षता में आयोग गठित किया है। चांदीवाल आयोग ने परमबीर सिंह से इस मामले में शपत्र पत्र मांगा था लेकिन मंगलवार तक शपथ पत्र ने देने पर आज चांदीवाल आयोग ने परमबीर सिंह को पांच हजार रुपये का जुर्माना भरने का आदेश दिया है। चांदीवली आयोग ने इस मामले में पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाझे का बयान दर्ज किया है। इस मामले की छानबीन करने के बाद चांदीवाल आयोग को अपनी रिपोर्ट 6 माह में राज्य सरकार को देनी है। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in