pandav-nagar-police-station-registered-case-in-17-sections
pandav-nagar-police-station-registered-case-in-17-sections

पांडव नगर थाने ने 17 धाराओं में दर्ज किया मामला

नई दिल्ली, 27 जनवरी (हि.स.)। पांडव नगर स्थित समसपुर गांव के पास एनएच-24 और एनएच-9 पर किसानों द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर किए गए बवाल के दौरान एक एसीपी समेत कुल 36 पुलिसकर्मी जख्मी हुए। घायलों को एलबीएस और हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया। गनीमत यह रही कि कोई भी पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। किसानों ने सार्वजनिक और निजी संपत्ति को तोड़फोड़ करने के अलावा लूटपाट और जानलेवा हमला भी किया। पुलिस ने पांडव नगर थाने में घायल एसआई की शिकायत पर बलवा करने, लूटपाट, सरकारी काम में बाधा, ड्यूटी के दौरान हमला, अपराधिक साजिश और महामारी अधिनियम समेत कुल 17 धाराओं में मामला दर्ज किया है। घायल एसआई सोनू सिंह के बयान पर पांडव नगर थाने में मुकदमा दर्ज हुए। एसआई ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे वह पुलिसकर्मियों के साथ ड्यूटी पर था। अचानक गाजीपुर की ओर से आए किसानों ने ट्रैक्टर से बैरिकेडिंग को तोड़ना शुरू कर दिया। पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस कर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। इसके अलावा डंडे और तलवार से पुलिस पर हमला किया। बवाल के दौरान आरोपितों दो डीटीसी बसों, 18 प्राइवेट वाहन (टेंपो और ट्रक) तोड़ दिया। इसके अलावा उपद्रवियों ने पुलिस कर्मियों से 12 आंसू गैस के गोले, 20 मिर्च बम के गोले लूट लिये। किसानों ने वहां खड़ी एक क्रेन पर भी कब्जा लिया। उसकी मदद से बड़े-बड़े पत्थरों को हटा दिया गया। क्रेन को बाद में अक्षरधाम के पास छोड़कर आरोपित फरार हो गए। बाद में घायल पुलिस कर्मियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in