pakistani-newspapers-finance-minister39s-replacement-proves-failure-to-contain-inflation
pakistani-newspapers-finance-minister39s-replacement-proves-failure-to-contain-inflation

पाकिस्तानी अखबारों सेः वित्त मंत्री के बदले जाने से साबित होती है महंगाई रोक पाने में नाकामी

- टी-20 विश्व कप में भारत सरकार के जरिए वीजा की अनुमति दिए जाने को दिया महत्व - टीकाकरण के मामले में बांग्लादेश, रवांडा, घाना और नाइजीरिया जैसे देशों से भी पीछे है पाकिस्तान नई दिल्ली, 17 अप्रैल (हि.स.)। पाकिस्तान से शनिवार को प्रकाशित अधिकांश अखबारों ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल से सम्बंधित खबरें काफी अहमियत से प्रकाशित की हैं। अखबारों का कहना है कि वित्त मंत्री हम्माद अजहर को 18 दिनों में ही उनके पद से हटाकर शौकत तरीन को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हम्माद अजहर को ऊर्जा मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है। अखबारों का कहना है कि शिबली फराज को साइंस टेक्नोलॉजी, खुसरो बख्तियार को उद्योग मंत्रालय और उमर अय्यूब को वाणिज्य मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। फव्वाद चौधरी को दुबारा सूचना एवं प्रसारण मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अखबारों का कहना है कि नए मंत्रिमंडल में वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी बार-बार बदलने से यह साबित हो रहा है कि सरकार पाकिस्तान में बढ़ रही बेतहाशा महंगाई को रोक पाने में नाकाम हो रही है। अखबारों ने पाकिस्तान में टमाटर, आटा, चिकन समेत 16 खाने-पीने की वस्तुओं के दामों में एक हफ्ते के दौरान बेतहाशा वृद्धि होने की खबर दी है। अखबारों का कहना है कि इस दौरान महंगाई का प्रतिशत 0.54 तक बढ़ गया है। इस बीच 51 वस्तुओं के दामों की समीक्षा की गई है जिसमें से 11 वस्तुओं की कीमतों में कमी भी आई है। सांख्यिकी विभाग के जरिए जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया है कि पाकिस्तान में महंगाई का प्रतिशत 18.89 बढ़ गया है। अखबारों ने भारत में टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन में भारत सरकार के जरिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम और पत्रकारों को वीजा जारी करने की मंजूरी दिए जाने की खबर काफी अहमियत से दी है। अखबारों का कहना है कि पाकिस्तान ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम, पत्रकारों और प्रशंसकों को वीजा दिए जाने के लिए भारत सरकार को पत्र लिखा था। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भी भारत से ऐसा करने को कहा था। अखबारों का कहना है कि भारत की तरफ से प्रशंसकों को अभी तक वीजा दिए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। अखबारों का कहना है कि भारत अपने 9 शहरों में टूर्नामेंट कराना चाहता है लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से यह मैच यूएई में शिफ्ट किए जा सकते हैं। अखबारों ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के जरिए आज संयुक्त अरब अमीरात का दौरा किए जाने से सम्बंधित खबर दी है। अखबारों का कहना है कि विदेश मंत्री अपने दौरे के दौरान ईरान और तुर्की का भी दौरा करेंगे और सभी तीनों देशों के साथ अपने सम्बन्धों को और भी बेहतर बनाने पर विचार विमर्श करेंगे। यह सभी खबरें रोजनामा औसाफ, रोजनामा जिन्नाह, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा पाकिस्तान और रोजनामा जंग ने अपने पहले पृष्ठ पर प्रकाशित की है। रोजनामा जंग ने अमेरिकी प्रशासन के जरिए रूस पर अमेरिका के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप किए जाने का आरोप लगाने से सम्बंधित एक खबर में बताया है कि इस सिलसिले में कई पाकिस्तानी व्यक्तियों और संस्थाओं समेत 32 पर पाबंदियां लगाते हुए उनकी संपत्तियों को सील कर दिया गया है। अखबार का कहना है कि अमेरिकी वित्त विभाग के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति के आदेश पर 32 व्यक्तियों और संस्थाओं की सम्पत्तियों को सील कर दिया है। अखबार का कहना है कि इन 32 में 10 पाकिस्तानी व्यक्ति और संस्थाएं शामिल हैं। अखबार का कहना है कि इन पाकिस्तानियों में 6 व्यक्ति और 4 निजी संस्थाएं शामिल हैं जिसपर कार्रवाई की गई है। अमेरिकी वित्त विभाग ने दावा किया है कि यह पाकिस्तानी नागरिक लाहौर और कराची में रहते हैं। अमेरिका का आरोप है कि रूस ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान पूर्व राष्ट्रपति की मदद के लिए तमाम रास्ते अपनाए थे जिसमें पाकिस्तानी व्यक्तियों और संस्थाओं ने भी हिस्सा लिया था। रोजनामा पाकिस्तान ने कोरोना वैक्सीनेशन से सम्बंधित एक खबर काफी अहमियत से दी है जिसमें बताया गया है कि पाकिस्तान बांग्लादेश, रवांडा, घाना और नाइजीरिया जैसे देशों से भी पीछे चल रहा है। अखबार का कहना है कि दुनिया के 123 देशों में पाकिस्तान का कोरोना वैक्सीनेशन में 120वां नंबर है। भारत, पाकिस्तान से काफी आगे है। श्रीलंका, बांग्लादेश, रवांडा, घाना, नाइजीरिया भी इससे आगे हैं। विश्लेषकों का कहना है कि अगर पाकिस्तान में इसी रफ्तार से काम होता रहा तो पूरी आबादी को वैक्सीनेशन में कई साल लग जाएंगे। न्यूयॉर्क टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में सबसे तेज वैक्सीनेशन का काम इजराइल में किया जा रहा है जहां अब तक आधी आबादी को वैक्सीन दी जा चुकी है। अखबार का कहना है कि भारत में भी उसकी जनसंख्या के हिसाब से वैक्सीनेशन काफी धीमा चल रहा है। अगर यही रफ्तार रही तो भारत में भी कई वर्ष पूरी आबादी को वैक्सीन देने में लग जाएंगे। रोजनामा खबरें ने पाकिस्तान के लाहौर शहर में सीवरेज के पानी में कोरोना वायरस की मौजूदगी के रहस्योद्घाटन की खबर काफी अहमियत से दी है। अखबार का कहना है यूनिवर्सिटी ऑफ एनिमल हेल्थ साइंसेज की एक टीम ने शहर के 30 क्षेत्रों से सीवरेज के पानी के नमूने एकत्र किए थे जिसमें से 27 इलाकों के सीवरेज में 90 फीसद वायरस की मौजूदगी का पता चला है। टीम के अध्यक्ष प्रोफेसर जकी का कहना है कि यह बात बिल्कुल सत्य है कि शहर के सीवरेज सिस्टम में कोरोना वायरस मौजूद है और यह लोगों को अपना शिकार बना रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/एम ओवैस/मोहम्मद शहजाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in