pakistan-sponsored-terrorist-module-busted-in-kupwara-heroin-worth-60-crores-seized-one-ogw-arrested
pakistan-sponsored-terrorist-module-busted-in-kupwara-heroin-worth-60-crores-seized-one-ogw-arrested

कुपवाड़ा में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड, 60 करोड़ की हेरोइन बरामद, एक ओजीडब्ल्यू गिरफ्तार

कुपवाड़ा, 08 अप्रैल (हि.स.)। जिले से गुरुवार को पुलिस ने एक आतंकवादियों के सहयोगी (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार करके पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार किये गये ओजीडब्ल्यू के कब्जे से लगभग 60 करोड़ रुपये की हेरोइन की खेप बरामद की गई है। गुरूवार को पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मॉड्यूल के अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई है और उन्हें भी गिरफ्तार करने के लिए अभियान जारी है। गिरफ्तार आतंकवादी के सहयोगी की पहचान मुख्तार हुसैन शाह पिता सैयद अकबर शाह निवासी पंजतरण कर्ण के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि उसके कब्जे से 60 करोड़ रुपये की 9 किलो हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार मॉड्यूल पाकिस्तान स्थित हैंडलर के साथ निकट संबंध में था और कश्मीर में ड्रग व्यापार और वित्त आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था। इसके अलावा वह घाटी के स्थानीय युवाओं को आतंकवादी रैंकों में शामिल होने के लिए प्रेरित करता था। उन्होंने कहा कि ड्रग्स डीलरों और आतंकवादियों के बीच वसूली ‘अंतर-कनेक्शन’ को उजागर करती है। पुलिस स्टेशन करनाह में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in