सीमा पर पाकिस्तान से अब नहीं होने देंगे घुसपैठ : दिलबाग सिंह
सीमा पर पाकिस्तान से अब नहीं होने देंगे घुसपैठ : दिलबाग सिंह

सीमा पर पाकिस्तान से अब नहीं होने देंगे घुसपैठ : दिलबाग सिंह

बलवान सिंह पुंछ, 30 जून (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने आईजी मुकेश सिंह के साथ मंगलवार को पुंछ जिला पुलिस लाइन का दौरा करके वहां के जवानों की समस्याओं को सुना। इस दौरे में उनके साथ एसएसपी पुंछ रमेश अंगराल सहित अन्य कई अधिकारी भी उपस्थित रहे। डीजीपी ने कहा कि यहां का दौरा करने का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा के किए गए प्रबंधों का जायजा लेना था और साथ ही साथ सीमा पर किस प्रकार के हालात हैं उसकी भी जानकारी ली गई है। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि सीमा पर पाकिस्तान की हर हरकत का हमारे जवान सख्ती से जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेशक पाकिस्तान बार-बार घुसपैठ की कोशिश कर रहा है और उनके लांचिंग पैड सक्रिय हैं। उनकी कोशिश बड़ी तादाद में घुसपैठ करवाने की है मगर ऐसी कोशिशें नाकाम की गई हैं और आगे भी उनको नाकाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस महीने में अभी तक 48 अलग-अलग संगठनों के आतंकियों को मार गिराया गया है और इस साल के भीतर जिसके 6 महीने पूरे होने जा रहे हैं 128 के करीब आतंकी मारे गए हैं जिसमें बहुत बड़ी तादाद हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों की है। 70 के करीब हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी है और 20 के करीब जैश-ए-मोहम्मद के हैं जबकि 20 के करीब लश्कर-ए-तैयबा के हैं तथा बाकी और जो आतंकी संगठन है उनसे संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि आज भी बिजबिहाडा में आपरेशन लांच किया गया था उसमें वह दो आतंकी मारे गए जो तीन दिन पहले पांच साल के मासूम बच्चे और सीआरपीएफ के जवान की हत्या में शामिल थे। डीजीपी ने कहा कि सोमवार को अच्छाबल अनंतनाग में डोडा जिले के आखिरी सक्रिय आतंकी को मारा गया जिससे डोडा जिला आतंक से मुक्त हुआ है। उन्होंने कहा कि इस वक्त साउथ कश्मीर जो आतंकियों का गढ़ बन गया था। बहुत सारी जगह जहां पर बड़ी तादाद में इनकी सक्रियता थी। इनको काफी हद तक समाप्त कर दिया गया है और इनकी गिनती बहुत तेजी से नीचे आई है और खुशी की बात इसके साथ यह है कि जो नए बच्चे जो इनके बहकाने व उकसाने पर दहशतदगर्दी का रूख करते थे पहले के मुकाबले में उनकी तादाद बहुत कम हुई है। जो इस राह पर चल भी पड़े थे तो उन्हें उनके परिवारों की मदद से वापस उनके घरों में लाया है। उन्होंने कहा कि नए बने आतंकियों का आंकड़ा भी 24 के करीब है। उन्होंने कहा कि जो आतंकी घुसपैठ करके नौशहरा के कलाल में भारतीय सीमा में घुसे थे, उन्हें मार गिराया गया। जम्मू कश्मीर प्रदेश आतंक के साए से प्रभावित रहा है। दहशत का यहां पर नाच पर बहुत लम्बा चला है। लोगों ने अपने जानो-माल का यहां पर बहुत नुकसान उठाया है। सुरक्षाबलों और पुलिस ने इस दौरान बहुत शहादतें दी हैं। दहशतगर्द के सिलसिले को जितना कम किया जा सके, इसके लिए सभी सुरक्षाबल साथ मिलकर काम कर रहे हैं और आगे आने वाले दिनों में घुसपैठ की कोशिश को सक्रियता से नाकाम करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in