padma-shri-gaurav-gaurav-prof-shukla39s-austerity-government-honored-swami-basudevanand
padma-shri-gaurav-gaurav-prof-shukla39s-austerity-government-honored-swami-basudevanand

पद्मश्री मिलना गौरव, प्रो.शुक्ल की तपस्या का सरकार ने सम्मान किया : स्वामी बासुदेवानन्द

स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने पद्मश्री से सम्मानित प्रो.रामयत्न शुक्ल को दी बधाई वाराणसी, 02 फरवरी (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के न्यासी जगद्गुरु शंकराचार्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने मंगलवार को पद्मश्री से सम्मानित प्रो.रामयत्न शुक्ल को उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया। पूर्वाह्न में प्रयागराज से सीधे खोजवां स्थित काशी विद्वत परिषद के अध्यक्ष आचार्य रामयत्न शुक्ल के घर पहुंचे स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने उन्हें बधाई दी। और माला व अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि प्रो.रामयत्न शुक्ल की तपस्या का सरकार ने सम्मान किया है। इससे सन्यासी भी प्रसन्न हैं। यह सम्मान मिलना गौरव का विषय है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से जुड़े सवाल पर संत ने कहा कि समय आने पर बाबा विश्वनाथ और श्री कृष्ण जन्मभूमि भी मुक्त होगी। ऐसा विश्वास है। हम नहीं तो आने वाली पीढ़ी रामलला के तरह श्रीकाशी विश्वनाथ और मथुरा में दर्शन करेगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नाराजगी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि वे एक प्रदेश की मुख्यमंत्री है। भगवान उन्हें सदबुद्धि दें। इस दौरान अखिल भारतीय संत समिति के स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in