paddy-is-not-being-procured-at-msp-in-up-priyanka
paddy-is-not-being-procured-at-msp-in-up-priyanka

यूपी में एमएसपी पर नहीं हो रही धान की खरीद : प्रियंका

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को सरकार पर एमएसपी पर धान की खरीद नहीं करने का आरोप लगाया, जिससे किसानों को अपनी उपज बाजार मूल्य से कम कीमत पर खुले बाजार में बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने ट्विटर पर कहा, भाजपा सरकार किसानों को एनएसए के तहत जेल में डालने की धमकी देगी लेकिन एमएसपी नहीं देगी, यूपी के कई जिलों में किसान 900 से 1,000 प्रति क्विंटल, एमएसपी के नुकसान में अपनी उपज एमएसपी से नीचे बेचने को मजबूर हैं। किसानों के अधिकार के लिए कांग्रेस लड़ेगी। सरकार ने सोमवार को कहा कि खरीफ विपणन सत्र 2021-22 में 17 अक्टूबर तक 56.62 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद हो चुकी है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि केएमएस 2021-22, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर, हाल ही में शुरू हुआ और इससे 3,71,919 किसानों को लाभ हुआ है, जिनका एमएसपी मूल्य 11,099.25 करोड़ रुपये है। खरीद चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हुई है। सरकार ने पहले 11 अक्टूबर को हरियाणा और पंजाब के लिए एमएसपी के तहत खरीद शुरू करने की तारीख घोषित की थी। हालांकि, किसानों के हंगामे के बाद तारीख आगे बढ़ाई गई और 1 अक्टूबर से खरीद शुरू हो गई है। --आईएएनएस एमएसबी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in