p-the-attack-on-the-convoy-of-union-minister-gajendra-singh-shekhawat-in-bengal-bjp-reached-the-election-commission
p-the-attack-on-the-convoy-of-union-minister-gajendra-singh-shekhawat-in-bengal-bjp-reached-the-election-commission

प. बंगाल में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले पर हमला, चुनाव आयोग पहुंची भाजपा

कोलकाता, 09 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे मतदान के चरणों में बढ़ोतरी होती जा रही है, वैसे-वैसे चुनावी हिंसा भी बढ़ती जा रही है। शनिवार को चौथे चरण के मतदान से पहले गुरुवार से शुक्रवार के बीच भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं पर हमले हुए हैं। इनमें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का काफिला भी हमलावरों का निशाना बना है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने खुद इस संबंध में कोलकाता के चेतला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया है कि भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वह पहुंचे थे। उसी समय तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने घेर कर उनके काफिले पर हमले किए। सब कुछ पुलिस के सामने हुआ लेकिन पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले पर हमले के बाद भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया, जिसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर प्रदर्शन खत्म हुआ है। उधर, गुरुवार की रात भवानीपुर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रुद्रनिल घोष पर भी हमले हुए। इसके अलावा हावड़ा दक्षिण से उम्मीदवार रंतिदेव सेनगुप्ता पर भी हमले किए गए हैं। महिषादल से भाजपा उम्मीदवार विश्वनाथ बनर्जी पर भी जानलेवा हमले किए गए हैं। इसके अलावा पूर्व मेदिनीपुर, धरमपुर और दुबराजपुर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले हुए। इन सभी के खिलाफ शनिवार को पार्टी की ओर से राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in