प. बंगाल विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष का बेटा व यूनियन लीडर कोरोना संक्रमित
प. बंगाल विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष का बेटा व यूनियन लीडर कोरोना संक्रमित

प. बंगाल विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष का बेटा व यूनियन लीडर कोरोना संक्रमित

ओम प्रकाश कोलकाता, 21 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। राज्य विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष के बेटे फुआद हलिम की रिपोर्ट कोरोनावायरस पॉजिटिव हैं। इसके अलावा सीटू के दिग्गज नेता अनादि साहू की भी जांच रिपोर्ट कोरोनावायरस पॉजिटिव आई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों के संपर्क में आए लोगों की शिनाख्त शुरू कर दी है। सभी को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि दोनों ही नेताओं के परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। सभी के नमूने जांच के लिए एकत्रित किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की कि सोमवार रात दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद इन्हें कोविड-19 समर्पित राजकीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। दोनों की पत्नियों के भी पॉजिटिव होने की संभावना है क्योंकि उनमें कोरोना वायरस के लक्षण नजर आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कोलकाता पुलिस के करीब 1000 जवान कोरोनावायरस पॉजिटिव हो चुके हैं। इसके अलावा राज्य के कई अन्य नेता मंत्री भी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बड़े भाई और उनकी भाभी भी कोरोनावायरस की चपेट में है। गांगुली भी क्वॉरेंटाइन हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in