P. Bengal: The state government opposes the CBI investigation into the murder of BJP leader Devendra Nath
P. Bengal: The state government opposes the CBI investigation into the murder of BJP leader Devendra Nath

प. बंगालः बीजेपी नेता देवेंद्र नाथ की हत्या की सीबीआई जांच का राज्य सरकार ने किया विरोध

नई दिल्ली, 05 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हत्याओं के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने सीबीआई जांच का विरोध करते हुए कहा है कि तत्कालीन बीजेपी एमएलए देवेंद्र नाथ की हत्या के मामले को उसी समय सीआईडी को ट्रांसफर कर दिया गया था। पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा है कि सीआईडी ने मामले में जांच शुरू कर दी है। मामले में निष्पक्ष जांच की जा रही है इसलिए याचिकाकर्ता का सीबीआई जांच की मांग करना उचित नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को पश्चिम बंगाल सरकार के जवाब पर दो हफ्ते में जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट में मामले की फरवरी में अगली सुनवाई होगी। पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर में 13 जुलाई, 2020 को बीजेपी विधायक देबेन्द्र नाथ राय फंदे से लटके मिले थे। राज्य सरकार ने इसे आत्महत्या बताया है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in