p-bengal-mithun-said-after-casting-his-vote-never-before-such-a-peaceful-vote
p-bengal-mithun-said-after-casting-his-vote-never-before-such-a-peaceful-vote

प. बंगालः वोट डालने के बाद बोले मिथुन, इतना शांतिपूर्ण मतदान पहले कभी नहीं

कोलकाता, 29 अप्रैल (हि.स.)। गुरुवार को अंतिम चरण के मतदान के दौरान मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने सुबह-सुबह अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। काशीपुर-बेलगछिया में मतदान केंद्र संख्या 247 पर उन्होंने वोट दिया। बाहर निकलने बाद मतदान केंद्र से 200 मीटर दूर आकर उन्होंने मीडिया से बातचीत की। मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि इतना शांतिपूर्ण मतदान आज के पहले कभी नहीं हुआ। बंगाल में महागुरु के नाम से विख्यात मिथुन चक्रवर्ती की फैन फॉलोइंग दूसरे किसी भी अभिनेता से ज्यादा है। भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने के बाद काशीपुर-बेलगछिया में मौजूद अपने बहन के घर के पते पर उन्होंने अपना मतदाता पहचान पत्र तैयार कराया है। सात मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कोलकाता के सबसे बड़े ब्रिगेड परेड मैदान में जनसभा के लिए आए थे, वहीं पर मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा का दामन थामा था। उसके बाद से लगातार भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में जमकर प्रचार-प्रसार किया। एक दौर में ममता बनर्जी की पार्टी में भी शामिल होकर राजनीति करने वाले मिथुन चिटफंड मामलों में फंसने के बाद सक्रिय राजनीति से दूर हो गए थे और अंदाजा लगाया गया था कि वह दोबारा राजनीति में नहीं लौटेंगे। लेकिन भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि उनका बचपन से सपना रहा है लोगों की सेवा करना और उसे साकार करने के लिए हर उस मंच से जुड़ेंगे यहां से ऐसा कर पाना संभव होगा। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in