organization-officials-will-have-to-resign-on-getting-ticket-in-gujarat-civic-elections-cr-patil
organization-officials-will-have-to-resign-on-getting-ticket-in-gujarat-civic-elections-cr-patil

गुजरात निकाय चुनाव में टिकट मिलने पर संगठन के पदाधिकारी को पद से देना होगा इस्तीफा: सीआर पाटिल

- गुजरात निकाय चुनाव : आज शाम तक घोषित हो सकते हैं भाजपा के उम्मीदवारों की सूची - चयनित उम्मीदवारों को ई-मेल से सूचित किया जाएगा गांधीनगर / अहमदाबाद, 04 फरवरी (हि.स.)। स्थानीय निकाय चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। भाजपा के उम्मीदवारों का पैनल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को भेजी है। संभावना है कि आज शाम तक भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दे। भाजपा सूत्रों से जानकारी मिली है कि राज्य में स्थानीय निकाय और नगर निकाय चुनावों के लिए दावेदारों की लिस्ट लंबी है। 576 सीटों में से प्रत्येक सीट के लिए 60 से 70 कार्यकर्ताओं ने दावेदारी की है। इसकी स्क्रूटनी करने के बाद एक लिस्ट तैयार की गई है। इसी बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बताया कि अगर संगठन के किसी भी पदाधिकारी को टिकट मिलता है, तो उसे संगठन से तुरंत इस्तीफा देना होगा और उसके रिक्त पद का भी तुरंत भरना होगा। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवारों को ई-मेल द्वारा टिकट के बारे में सूचित किया जाएगा। और यह सभी उम्मीदवार शुक्रवार 5 फरवरी को विजय मुहूर्त यानी 12 घंटे 39 मिनट पर नामांकन करेंगे। उन्होंने बताया कि पहले जामनगर नगर निगम के उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। बाद में भावनगर और राजकोट, सूरत और वडोदरा के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जायेगी। अहमदाबाद नगर निगम के उम्मीदवारों की सूची देर शाम घोषित की जाएगी। बताया गया है कि उम्मीदवारी के दावेदारों की स्क्रूटनी करने के बाद पैनल के नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह तक पहुंच चुके हैं और आज शाम तक उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने पहले ही टिकट के दावेदारों के लिए कुछ नियम और कायदे तय कर दिए थे। इनमें 60 साल से अधिक उम्र के कार्यकर्ता, तीन कार्यकाल पूरा करने वाले और नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट नहीं देने फैसला किया गया था। उम्मीदवारों के चयन के लिए नियमों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह को दोगुना कर दिया है। इस फैसले से गुटबाजी की राजनीति काफी हद तक कमजोर हो जाएगी और नए चेहरों को मौका मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष/पारस-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in