opposition39s-dream-of-destabilizing-mahavikas-aghadi-government-will-not-come-true-malik
opposition39s-dream-of-destabilizing-mahavikas-aghadi-government-will-not-come-true-malik

महाविकास आघाड़ी सरकार को अस्थिर करने का विपक्ष का सपना साकार नहीं होगा : मलिक

मुंबई, 24 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार को अस्थिर करने का विपक्ष का सभी प्रयास विफल हो गया है। उन्होंने राज्य सरकार के अस्थिर होने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने वालों का सपना कभी साकार नहीं होगा। मलिक ने बुधवार को यहां पत्रकारों से कहा कि राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद भाजपा कह रही है कि महाविकास आघाड़ी सरकार अस्थिर है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मजबूती के साथ कार्य कर रही है। सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने वालों का सपना कभी साकार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस रश्मि शुक्ला की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधिकारियों के तबादलों में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं। फडणवीस इस रिपोर्ट का सिर्फ एक पेज पत्रकारों को दे रहे हैं, जबकि पूरी रिपोर्ट छिपा रहे हैं। रश्मि शुक्ला ने जिन पुलिस अधिकारियों के नाम का अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है, उनका तबादला हुआ ही नहीं है, फिर भ्रष्टाचार का सवाल कहां उठता है। उन्होंने कहा कि फडणवीस खुद मुख्यमंत्री रह चुके हैं, पुलिस अधिकारियों के तबादले की प्रक्रिया की उन्हें जानकारी है। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बोर्ड गठित किया गया है, उसकी सिफारिश के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया जाता है। कनिष्ठ अधिकारियों के तबादले के लिए यह बोर्ड पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में काम करता है। मंत्री मलिक ने कहा कि फडणवीस रश्मि शुक्ला की गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। फडणवीस कितना झूठ बोल रहे हैं, यह सार्वजनिक कर दिया गया है। मलिक ने कहा कि भाजपा सत्ता के बिना नहीं रह सकती है, इसी वजह से महाविकास आघाड़ी सरकार के विरुद्ध अनायास झूठा प्रचार कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in