opposition-making-provocative-statements-after-suspension-piyush-goyal
opposition-making-provocative-statements-after-suspension-piyush-goyal

निलंबन के बाद भड़काऊ बयान दे रहा विपक्ष : पीयूष गोयल

नई दिल्ली, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)। 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है। सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा, विपक्षी नेता भड़काऊ बयान दे रहे हैं और गंभीर मुद्दे पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है, जबकि मैंने छोटे मुद्दों पर माफी की पेशकश की है। जब वे माफी मांगने को तैयार नहीं हैं, तो मामला कैसे सुलझाया जा सकता है? इससे पहले सभापति एम. वेंकैया नायडू ने दोनों पक्षों से इस मुद्दे को सुलझाने को कहा। सभापति ने नियम 267 के तहत विपक्षी नेताओं के विभिन्न नोटिसों को खारिज कर दिया है। एक नोटिस कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दिया था जिसमें उन्होंने पिछले साल से आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की है। 11 अगस्त को मानसून सत्र के दौरान सदन में हंगामा करने पर पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किए गए निलंबित 12 सांसद संसद परिसर के अंदर गांधी प्रतिमा पर धरने पर बैठे हैं। निलंबित सांसद कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, भाकपा, माकपा और शिवसेना से हैं। --आईएएनएस आरएचए/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in