only-a-few-hours-of-oxygen-left-in-delhi-kejriwal-calls-for-help-from-central-government
only-a-few-hours-of-oxygen-left-in-delhi-kejriwal-calls-for-help-from-central-government

दिल्ली में कुछ ही घंटे का ऑक्सीजन शेष, केजरीवाल ने केंद्र सरकार से लगाई मदद की गुहार

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (हि. स.)। दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों ने राष्ट्रीय राजधानी की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा रही है। मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार घटते ऑक्सीजन पर एक बार फिर से केंद्र सरकार से मदद मांगी है। मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी साझा की है। मुख्यमंत्री ने लिखा है कि ‘दिल्ली में गंभीर ऑक्सीजन संकट बना हुआ है। मैं फिर से केंद्र से आग्रह करता हूं कि वह दिल्ली को तत्काल ऑक्सीजन उपलब्ध कराए। कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन के कुछ ही घंटे बचे हैं।’ इसके पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने प्रेसवार्ता कर इस बात का जिक्र किया था कि दिल्ली में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं, यह आंकड़ा प्रतिदिन 28 हजार तक भी जा सकता है। सरकार का ध्यान बेड बढ़ाने पर है। सिसोदिया ने कहा कि बुराड़ी अस्पताल में 480 बेड बढ़ाने जा रहे हैं। डीडीयू में 500 बेड बढ़ाने जा रहे हैं। दक्षिणी दिल्ली के डीआरडीओ केयर सेंटर में कल 2500 बेड 4 घंटे में भर गए। अन्य अस्पतालों में भी बेड बढ़ाए जा रहे हैं। 2700 बेड एक सप्ताह में और जुड़ जाएंगे। लेकिन उपमुख्यमंत्री ने लोगों से पैनिक में न आने की अपील की है। साथ ही हल्के लक्षण हैं तो घर पर ही रहें। सरकारी डॉक्टर उनके घर पर ही फोन पर संपर्क करेंगे और इलाज बताएंगे। उल्लेखनीय है कि सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछली 24 घण्टे में कोरोना के 23 हजार 686 मामले सामने आए हैं जो कि बीते दो दिनों के आकड़ो से कम हैं। इसके साथ पॉजीटिविटी रेट भी 30 से घटकर 26.12 प्रतिशत हो गई है । हालांकि बीते 24 घण्टे में मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर 240 पर पहुंच गया है। हिन्दुस्थान समाचार/श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in