one-killed-6-injured-in-bhiwandi-godown-accident
one-killed-6-injured-in-bhiwandi-godown-accident

भिवंडी गोदाम हादसे में एक की मौत,6 घायल

मुंबई, 01 फरवरी (हि. स.)। भिवंडी शहर के मानकोली नाका क्षेत्र में स्थित हरिहर कंपाउंड में सोमवार को सुबह हुए गोदाम हादसे में एक सुरक्षारक्षक की मौत हो गई है। इस घटना में 6 घायलों का इलाज कलवा स्थित एमजीएम अस्पताल में हो रहा है। घटनास्थल पर सोमवार को शाम तक मलबा हटाने का काम जारी था। मलबे में 5-6 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना की जांच नारपोली पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। मौके पर ठाणे जिले की रेस्कू टीम व नेशनल डिसास्टर रिस्पांस फोर्स(एनडीआरएफ) की टीम राहत व बचाव कार्य शुरु कर रही है। पुलिस के अनुसार सोमवार को सुबह तकरीबन साढ़े दस बजे भिवंडी के हरिहर कंपाउंड में एक गोदाम अचानक तास के पत्ते की तरह ढ़ह गई। इस गोदाम में दूसरे मजले का काम जारी था। गोदाम के पहले मजले पर शैडोफैक्स नामक आनलाईन पार्सल कंपनी का कार्यालय था। इस कार्यालय में 55 कामगार उपस्थित थे। सुबह गोदाम का कुछ हिस्सा गिरते ही सुरक्षा रक्षक सौरभ त्रिपाठी(30) ने कामगारों को बाहर निकालना शुरु कर दिया। लेकिन बाद में पूरा गोदाम एकसाथ ढह गया ,जिससे सौरभ त्रिपाठी गोदाम के मलबे में दब गए। घटनास्थल पर सोमवार को शाम तक एनडीआरएफ , ठाणे रेस्कू टीम व फायरब्रिगेड की टीम न सौरभ त्रिपाठी का शव मलवे से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से सुनील कुमार, कल्पना पाटील, रोशन पागी, अक्षय केनी, शैलेश तरे व एक अज्ञात व्यक्ति को मलवे से निकालकर एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटनास्थल पर दबे मजदूरों को ढ़ूढकर निकाले जाने का काम जारी है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in