one-earth-one-health-mantra-will-inspire-humanity-to-unite-cm-shivraj
one-earth-one-health-mantra-will-inspire-humanity-to-unite-cm-shivraj

मानवता को एकजुट करने के लिए प्रेरित करेगा एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य का मंत्र : सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री ने जताया प्रधानमंत्री का आभार भोपाल, 13 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-7 समिट-2021 की बैठक में वैश्विक समुदाय को "वन अर्थ-वन हेल्थ" अर्थात एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य का मंत्र दिया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मंत्र को मानवता को एकजुट करने के लिए प्रेरित करने वाला बताया है। साथ ही विश्व समुदाय के आत्मीय मार्गदर्शन करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सिलसिलेवार ट्वीट के माध्यम से कहा है कि -'वसुधैव कुटुम्बकम्' भारत देश की संस्कृति का परिचायक रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जी-7 समिट-2021 की बैठक में वैश्विक समुदाय को "वन अर्थ-वन हेल्थ" का मंत्र दिया है। समग्र समाज के सहयोग से ही विश्व पटल से #COVID19 महामारी को समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा है कि कोविड-19 महामारी और इस प्रकार के अन्य संकटों से लड़ने के लिये 'एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य' का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का मंत्र मानवता को एकजुट करने के लिये प्रेरित करेगा। सीएम शिवराज ने लिखा है कि प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो, यह भारत की अक्षुण्ण परंपरा रही है। यह तभी संभव होगा जब सम्पूर्ण विश्व एकजुट होकर 'एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य' भावना से आगे बढ़े। आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु प्रधानमंत्री मोदी जी का हार्दिक आभार। मुख्यमंत्री ने टोसिलिजुमैब इंजेक्शन को टैक्स फ्री करने पर जताया प्रधानमंत्री का आभार वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टोसिलिजुमैब इंजेक्शन को टैक्स फ्री करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के संकट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आगे रहकर देश का नेतृत्व किया है। देश के नागरिकों के लिये निशुल्क वैक्सीन के निर्णय के साथ प्रधानमंत्री जी की अगुवाई में अब ब्लैक फंगस के इलाज में काम आने वाला एम्फोटेरेसिन बी को टैक्स फ्री कर दिया है। मुख्यमंत्री ने अगले ट्वीट में कहा है कि जीएसटी काउंसिल ने कोरोना के इलाज में काम आने वाले इंजेक्शन टोसिलिजुमैब को भी टैक्स फ्री करने का फैसला लिया है। साथ ही रेमेडिसिविर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जैसे उपकरणों पर टैक्स दर घटा दी गयी है। जनकल्याणकारी इन निर्णयों के लिये प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in