on-100-crore-vaccinations-pm-modi-said-this-achievement-belongs-to-the-whole-of-india-and-its-citizens
on-100-crore-vaccinations-pm-modi-said-this-achievement-belongs-to-the-whole-of-india-and-its-citizens

100 करोड़ टीकाकरण पर पीएम मोदी ने कहा, यह उपलब्धि पूरे भारत और इसके नागरिकों की है

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा छूने पर कहा कि यह उपलब्धि पूरे भारत और इसके नागरिकों की है। पीएम मोदी ने कहा, यह ऐतिहासिक दिन है कि आज भारत ने 100 करोड़ वैक्सीन डोज का आंकड़ा पार कर लिया है। 100 वर्षों में आई सबसे बड़ी महामारी का मुकाबला करने के लिए, देश के पास अब 100 करोड़ वैक्सीन डोज का मजबूत सुरक्षा कवच है। यह उपलब्धि पूरे भारत की और भारत के नागरिकों की है। बता दें कि भारत ने गुरुवार सुबह 100 करोड़ टीकाकरण का मुकाम हासिल किया है। मोदी ने गुरुवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली के झज्जर परिसर के राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर देश की वैक्सीन बनाने वाली सभी कंपनियों, वैक्सीन को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने वाले कर्मयोगियों, वैक्सीन लगाने में जुटे स्वास्थ्य सेक्टर के प्रोफेशनलों का आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज एम्स झज्जर में कैंसर का इलाज कराने आने वाले मरीजों को एक बड़ी सहूलियत मिली है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में बना यह विश्राम सदन, मरीजों और उनके रिश्तेदारों की चिंता कम करेगा। प्रधानमंत्री ने विश्राम सदन की इमारत बनाने के लिए इंफोसिस फाउंडेशन और उसके लिए जमीन, बिजली तथा पानी उपलब्ध कराने के लिए एम्स झज्जर की सराहना की। उन्होंने इस सेवाकार्य के लिए एम्स प्रबंधन और सुश्री सुधा मूर्ति की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के कार्पोरेट सेक्टर, निजी सेक्टर और सामाजिक संगठनों ने निरंतर देश की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में अपना योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना इसका एक बेहतरीन उदाहरण है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब मरीज को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त में इलाज मिलता है, तो उसकी सेवा होती है। उन्होंने कहा कि यह सेवाभाव ही है, जिसकी वजह से हमारी सरकार ने कैंसर की लगभग 400 दवाओं की कीमतों को कम करने के लिए कदम उठाए हैं। --आईएएनएस एकेके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in