omar-abdullah-also-became-corona-infected
omar-abdullah-also-became-corona-infected

उमर अब्दुल्ला भी हुए कोरोना संक्रमित

श्रीनगर, 09 अप्रैल (हि.स.)। सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला के बाद उनके बेटे उमर अब्दुल्ला भी शुक्रवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उमर अब्दुल्ला ने यह जानकारी स्वयं सोशाल मीडिया ट्वीट के जरिये दी। उन्होंने कहा कि एक साल तक वह कोरोना को मात देते रहे लेकिन आखिरकार इस संक्रमण ने उन्हें आज अपनी चपेट में ले ही लिया। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि डॉक्टरों की सलाह पर वह घर में ही आइसोलेट हो गए हैं। मैं लगातार अपनी सेहत पर नजर रखे हुए हूं। ऑक्सीजन स्तर की निगरानी भी लगातार कर रहा हूं। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को ही श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (स्कीमस) में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली थी। इससे पहले उमर अब्दुल्ला के पिता डॉ. फारूक अब्दुल्ला भी पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें स्किम्स सौरा में भर्ती किया गया था। दो दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से फारूक अब्दुल्ला को छुट्टी मिली है लेकिन अभी भी वह कोरोना पॉजिटिव हैं। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in