odisha-andhra-border-dispute-supreme-court-issues-notice-to-andhra-pradesh-government
odisha-andhra-border-dispute-supreme-court-issues-notice-to-andhra-pradesh-government

ओडिशा-आंध्र सीमा विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश सरकार को जारी किया नोटिस

नई दिल्ली, 12 फरवरी (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने कोरापुर जिले में जमीन कब्जे को लेकर आंध्र प्रदेश सरकार के खिलाफ ओडिशा सरकार की अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए आंध्र प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने आंध्र प्रदेश सरकार से एक हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 19 फरवरी को होगी। आंध्र प्रदेश ने कोटिया ग्राम पंचायत के तीन गांवों में पंचायत चुनाव कराने का ऐलान किया था। ओडिशा का कहना है कि ये तीनों गांव उसकी सीमा में आते हैं, लेकिन आंध्र प्रदेश वहां पंचायत चुनाव कराना चाहता है। ओडिशा के कोरापुट जिले के ये तीन गांव आंध्र प्रदेश से सटे हैं। यहां पर आंध्र प्रदेश सरकार इन तीनों गांवों को अपनी सीमा में बताते हुए पंचायत चुनाव कराना चाहती है। हिन्दुस्थान समाचार/ संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in