number-of-new-corona-infected-in-rajasthan-crosses-five-thousand-ten-dead
number-of-new-corona-infected-in-rajasthan-crosses-five-thousand-ten-dead

राजस्थान में नए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पांच हजार पार, दस की मौत

जयपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार रिकॉर्ड बना रहा है। रविवार को यहां पांच हजार से ज्यादा नए केस सामने आए है। उदयपुर जिले में सर्वाधिक 864 मरीज मिले है। कोरोना काल में पहली बार यहां इतने मरीज पहली बार मिले है। प्रदेश में रविवार को संक्रमण के कारण 10 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में जोधपुर व जयपुर के साथ साथ कोटा व चुनावी जिले भीलवाड़ा में भी ऐसी ही स्थिति मिली है। सरकार व संबंधित जिला प्रशासन की लाख कोशिश के बावजूद संक्रमण को थामने की अब तक किए गए सभी प्रयास निष्फल साबित हुए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में रविवार को 5105 नए केस मिले है। सर्वाधिक केस उदयपुर जिले में 864, जोधपुर जिले में 666, जयपुर जिले में 648, कोटा जिले में 632, भीलवाड़ा जिले में 302, अलवर जिले में 180 नए संक्रमित मिले है। कोरोना संक्रमण के कारण जोधपुर, सवाई माधोपुर में 2-2, कोटा, जयपुर, बूंदी, बीकानेर, डूंगरपुर व सीकर में 1-1 मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 63 हजार 793 हो गई है। जबकि, संक्रमण के कारण अब तक 2926 मौत हो चुकी है। वर्तमान में समूचे राज्य में 31 हजार 986 सक्रिय केस हो चुके हैं। प्रदेश के जयपुर, उदयपुर, कोटा, भीलवाड़ा व जोधपुर जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है। सरकार ने नाइट कफ्र्यू जैसी सख्ती भी लगा दी लेकिन संक्रमण को रोकने के लिए अब तक किए गए सभी प्रयास नाकाम साबित हो रहे है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरे चार दिनों से लगातार कोरोना समीक्षा बैठकें कर कोरोना की दूसरी लहर को थामने के निर्देश दे रहे हैं, लेकिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में रविवार को जयपुर समेत कई जिलों में कोरोना के टीके की कमी के चलते टीकाकरण अभियान प्रभावित हुआ। लोग बिना टीके लगवाए ही लौटे तो, सैंकड़ों सेंटर बंद रहे। खासकर ग्रामीण इलाकों में इसका ज्यादा असर देखने को मिला। हालांकि, प्रदेश को 4 लाख वैक्सीन की खेप मिली है। इससे हल्की राहत मिलेगी। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार रविवार को उदयपुर में 864, जोधपुर में 666, जयपुर में 648, कोटा में 632, भीलवाड़ा में 302, अलवर में 180, राजसमंद में 178, अजमेर में 167, डूंगरपुर में 161, सवाई माधोपुर में 146, सिरोही में 134, बीकानेर में 113, जालोर में 86, पाली में 68, हनुमानगढ़ में 65, बांसवाड़ा में 63, चित्तौडग़ढ़़ में 60, धौलपुर में 58, नागौर में 57, बारां में 48, प्रतापगढ़ में 46, टोंक में 45, भरतपुर में 44, झालावाड़ में 40, सीकर में 39, बाड़मेर में 35, बूंदी में 34, करौली में 33, चूरू में 30, श्रीगंगानगर में 22, जैसलमेर में 19, दौसा में 13, झुंझुनंू में 9 नए पॉजिटिव मिले है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in