number-of-corona-infected-in-the-northeast-is-close-to-3-lakh-35-thousand
number-of-corona-infected-in-the-northeast-is-close-to-3-lakh-35-thousand

पूर्वोत्तर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 35 हजार के करीब

-पिछले 24 घंटे में 77 नये मरीजों की शिनाख्त गुवाहाटी, 28 मार्च (हि.स.)। सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से कमी देखी जा रही है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। पूर्वोत्तर में सबसे अधिक मामले असम, दूसरे नंबर पर त्रिपुरा व तीसरे पर मणिपुर है। पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटे के दौरान 77 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। संक्रमितों की कुल संख्या 3 लाख,34 हजार, 877 हो गई है। इनमें 3 लाख, 30 हजार, 306 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 35 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हुए हैं जबकि 630 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पूर्वोत्तर में अभी तक कोरोना संक्रमित 2 हजार,310 मरीजों की मौत हो गई है जबकि 05 मरीज पूर्वोत्तर से बाहर चले गए हैं। असम में 46 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2 लाख, 18 हजार, 222 है जबकि 2 लाख,15 हजार, 348 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 23 मरीज स्वस्थ हुए । 423 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। राज्य में अभी तक 1 हजार104 मरीजों की मौत हुई है तथा 03 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। त्रिपुरा में 10 नये कोरोना संक्रमित मरीज की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 33 हजार, 487 है जबकि 33 हजार,024 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 02 मरीज स्वस्थ हुए । 41 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक त्रिपुरा में 389 मरीजों की मौत हुई है। मणिपुर में 03 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 29 हजार, 374 है जबकि 28 हजार, 945 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 05 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 55 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। मणिपुर में अभी तक 374 मरीजों की मौत हुई है। अरुणाचल प्रदेश में 02 नये कोरोना संक्रमित मरीज की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 16 हजार, 845 है जबकि 16 हजार,785 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। 04 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। अरुणाचल प्रदेश में अब तक 56 मरीजों की मौत हुई है। मेघालय में 02 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 14 हजार,031 हैं जबकि 13 हजार, 855 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 02 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 26 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। राज्य में अब तक 150 मरीजों की मौत हुई है। नगालैंड में कोरोना संक्रमित किसी नये मरीजों की शिनाख्त नहीं हुई है। राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 12 हजार,229 हो गई है। 11 हजार, 979 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि, 05 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक नगालैंड में 91 मरीज की मौत हो चुकी है। सिक्किम में 11 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। इसके साथ राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 6 हजार,226 हो गई है। 5 हजार, 944 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 02 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि, 50 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस राज्य में अब तक 135 मरीजों की मौत हो चुकी है। मिजोरम में 03 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4 हाजर,463 हो गई है। 4 हजार,426 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 01 महीज स्वस्थ हुआ है। जबकि, 26 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मिजोरम में अबतक 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई तथा 02 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद /प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in