now-jun-cave-cave-the-sacred-womb-of-ardhkunwari-temple-also-opened-for-devotees
now-jun-cave-cave-the-sacred-womb-of-ardhkunwari-temple-also-opened-for-devotees

अब अर्धकुंवारी मंदिर की पवित्र गर्भ जून गुफा भी श्रद्धालुओं के लिए खुली

जम्मू, 11 फरवरी (हि.स.)। कोरोना महामारी के बाद 16 अगस्त को मां वैष्णो देवी के कपाट खोलने के बाद अब श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने माता वैष्णो देवी भवन मार्ग पर अर्धकुंवारी मंदिर परिसर में पवित्र गर्भ जून गुफा को भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया है। पवित्र गर्भ जून गुफा में प्रवेश के लिए श्राइन बोर्ड द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। कोविड-19 के चलते बीते वर्ष 18 मार्च को माता वैष्णो देवी की ऐतिहासिक यात्रा स्थगित किए जाने के साथ ही गर्भ जून गुफा भी श्रद्धालुओं की के लिए बंद कर दी गई थी। इसी बीच प्रदेश में कोरोना महामारी के गिरते स्तर को देखते हुए श्राइन बोर्ड प्रशासन ने गर्भ जून गुफा के कपाट खोलने का निर्णय लिया है। श्रद्धालुओं को शारीरिक दूरी के साथ ही प्रत्येक मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। बुधवार को गर्भ जून गुफा को खोले जाने के बाद से श्रद्धालु काफी खुश नजर आए। गर्भ जून गुफा को खोलने से पहले श्रद्धालुओं को मात्र कुछ दूरी से ही गर्भ जून गुफा के दर्शन श्राइन बोर्ड द्वारा उपलब्ध करवाये जा रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in