notice-of-the-supreme-court-to-the-center-in-the-case-of-captain-sanjit-bhattacharya
notice-of-the-supreme-court-to-the-center-in-the-case-of-captain-sanjit-bhattacharya

कैप्टन संजीत भट्टाचार्य के मामले में सु्प्रीम कोर्ट का केंद्र को नोटिस

नई दिल्ली, 05 मार्च (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने कच्छ के रण से 24 साल से लापता कैप्टन संजीत भट्टाचार्य की मां की याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। कैप्टन संजीत 27 अप्रैल 1997 को कच्छ के रण से लापता हुए थे। कैप्टन संजीत की 81 साल की मां ने याचिका में कहा है कि सरकार इसको लेकर क्लियर नहीं है कि उनकी मौत हो गई है या पाकिस्तान की जेल में बंद है। कैप्टन संजीत की मां का कहना है अगर वो पाकिस्तान की जेल में बंद है तो सरकार को उनको वापस लाने की कोशिश करनी चाहिए। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से ऐसे दूसरे सैनिकों की सूची सौंपने को कहा। कोर्ट को बताया गया कि कैप्टन संजीत के साथ लांस नायक राम भड़ाना थापा भी गायब हुए थे। हिन्दुस्थान समाचार/ संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in