not-a-good-country-with-india-not-a-good-friend-with-hindu-shahnawaz-hussain
not-a-good-country-with-india-not-a-good-friend-with-hindu-shahnawaz-hussain

भारत से अच्छा देश नहीं, हिन्दू से अच्छा दोस्त नहीं: शाहनवाज हुसैन

उदयपुर, 16 फरवरी (हि.स.)। भारतीय मुसलमान के लिए भारत से अच्छा देश नहीं है, हिन्दू से अच्छा दोस्त नहीं है और मोदी से अच्छा नेता नहीं है। यह बात बिहार के उद्योग मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार शाम यहां उदयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कही। हामिद अंसारी के बयान पर उठे सवाल पर उन्होंने कहा कि मुसलमान भारत में जितना सुरक्षित है उतना मुस्लिम मुल्कों में भी नहीं है। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि शाहनवाज को शाहनवाज किसने बनाया। वे पार्टी को मां मानते हैं। पार्टी का आदेश सिर-आंखों पर रखते हैं। सबसे ज्यादा पार्टी ने उन्हें ही दिया है। आज भी केन्द्र में युवा मंत्री का खिताब उनके पास है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि केबीसी में किसी ने इसी बात पर सही जवाब देकर कोई साढ़े बारह लाख रुपये भी जीते। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद के विदाई भाषण के बाद भाजपा की ओर उनके झुकाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो मातृभूमि की सेवा करना चाहता है, उसके लिए दरवाजे खुले हैं। भाजपा ने कोई दरबान नहीं रखा है। वह एक मिस काॅल देकर आ सकता है। जहां तक कश्मीर में चेहरे का सवाल है, पीएम मोदी भाजपा का सबसे बड़ा चेहरा हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व ने देखा कि कोरोना को यदि किसी ने चुनौती दी है तो वह भारत है। पेट्रोल व रसोई गैस के दाम पर उठे सवाल पर उन्होंने कहा कि दाम बढ़े हैं तो कम भी होंगे। राज्यों की सहमति नहीं होने के कारण पेट्रोल को जीएसटी में शामिल नहीं किया जा सका है। हाल ही केन्द्र के बजट के बाद कैट की ओर से जीएसटी के कुछ प्रावधानों में संशोधन की मांग को लेकर 26 फरवरी के बंद के आह्वान पर उन्होंने कहा कि इसकी उन्हें जानकारी नहीं है, लेकिन यदि ऐसा है तो इस पर मंथन कर समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। कांग्रेस सिर्फ काम बोलती है, भाजपा करती है राजस्थान में गहलोत सरकार को घेरते हुए शाहनवाज ने कहा कि जनता को यह सोचना चाहिए कि 2 साल गुजर गए हैं, अब तीन साल ही रहे हैं। कांग्रेस केन्द्र में विपक्ष की भूमिका को भी ठीक से नहीं निभा सकती, सिर्फ हर विषय पर विवाद खड़ा करती है। किसान बिल पर उन्होंने कहा कि जब एमएसपी रहेगी, आढ़तिये रहेंगे, मंडियां रहेंगी तो समस्या किस बात की है। फिर भी मोदी ने डेढ़ साल बिल स्थगित करने का कदम बढ़ाया, लेकिन आंदोलनकारी सिर्फ हंगामा करते रहना चाहते हैं। उन्होंने गणतंत्र दिवस के घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि रेहना, ग्रेटा के ट्विट से जाहिर हुआ है कि भारत को बदनाम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय साजिश की गई। एग्रो बेस इंडस्ट्री के लिए बिहार हो सकता है बड़ा केन्द्र शाहनवाज ने कहा कि बिहार के उद्योग मंत्री बनने के बाद वे उदयपुर में पहली बार आए हैं और मीडिया से मिल रहे हैं। बिहार का ऐसा कोई शहर नहीं है जहां राजस्थान के बाशिन्दे न हों। उन्होंने यहां के उद्यमियों से एग्रो बेस इंडस्ट्री के लिए बिहार में आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि बिहार इसके लिए बड़ा केन्द्र हो सकता है। वे उदयपुर से उम्मीद भी रखते हैं कि सहयोग मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in