north-delhi-municipal-corporation39s-initiative-officers-will-start-getting-digital-agenda-soon
north-delhi-municipal-corporation39s-initiative-officers-will-start-getting-digital-agenda-soon

उत्तरी दिल्ली नगर निगम की पहल, अधिकारियों को जल्द मिलना शुरू होगा डिजिटल एजेंडा

नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तरी नगर निगम की ओर से जल्द ही एक नई पहल शुरू होने वाली है। इसका मकसद सरकारी खचरें को कम करना होगा। आगामी दिनों में अधिकारियों को निगमों की बैठकों का डिजिटल एजेंडा मिला करेगा। निगम द्वारा यह एजेंडा ई मेल, ह्वाट्सएप जैसे प्लेटफार्म माध्यम से भेजा जाएगा। हालांकि शुरुआत में पार्षदों को प्रिंट एजेंडा ही दिया जाएगा। निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को जानकारी साझा करते हुए बताया, अभी तक हम प्रिंट एजेंडा भेजते थे, लेकिन अब ऑनलाइन एजेंडा भेजना का प्रयास किया जा रहा है। ऑनलाइन होने से प्रिंटिंग कम हो जाएगी, इससे खर्चा भी कम होगा और इसके अलावा पेपर भी बचा सकेंगे। उन्होंने आगे कहा, अभी फिलहाल तकनीकी खामियों को दूर किया जा रहा है, अगले हफ्ते तक हम डिजिटली एजेंडा भेजना शुरू कर देंगे। वरना 15 अगस्त से पहले पहले हम इसकी शुरुआत कर देंगे। जानकारी के मुताबिक, निगम द्वारा इस कदम से सालाना खर्चा करीब 10 लाख बच सकेगा। --आईएएनएस एमएसके/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in