noida-heavy-rain-since-morning-problem-of-water-logging-at-some-places
noida-heavy-rain-since-morning-problem-of-water-logging-at-some-places

नोएडा : सुबह से झमाझम बारिश, कहीं जाम तो कहीं जलभराव की समस्या

नोएडा, 19 जुलाई (आईएएनएस)। लंबे वक्त के बाद मॉनसून ने दिल्ली एनसीआर में दस्तक दी, सोमवार सुबह से ही दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश हुई, एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली तो दूसरी ओर लोगों को बारिश के कारण जल भराव और जाम का सामना भी करना पड़ा। दिल्ली एनसीआर में बीते कई घंटों से पानी बरस रहा है, नोएडा सेक्टर 62 की गालियां तालाब में तब्दील हो गई हैं। जिससे पैदल चलने वालों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी दिक्कत पेश आ रही है। दरअसल, हर वर्ष बरसात में जलभराव की समस्या रहती है। बावजूद इसके स्थानीय निकाय इस समस्या के समाधान को कोई कदम नहीं उठा पाते हैं। यही वजह है कि हर बारिश के बाद जलभराव जैसी समस्याएं सामने आती है। बारिश का पानी नालियां ब्लॉक होने से आगे नहीं जा पा रहा है। इससे छोटे वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है। इसके अलावा डीएनडी में भी बारिश के कारण लम्बा जाम लग गया, जिसके कारण लोगों की गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई और लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में घंटों तक सड़कों पर इंतजार करना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा। --आईएएनएस एमएसके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in