no-person-deprived-of-fund-surrender-bansal
no-person-deprived-of-fund-surrender-bansal

निधि समर्पण से कोई व्यक्ति न रहे वंचित : बंसल

- श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान का शनिवार को समापन नई दिल्ली, 26 फरवरी (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए देशभर में मकर संक्रांति से शुरू हुआ निधि समर्पण अभियान शनिवार (माघ पूर्णिमा) को संपन्न हो जाएगा। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने अभियान में लगे सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे यह देखें कि अपने परिवार का कोई सदस्य, रिश्तेदार, मित्र, पड़ोसी या कोई अन्य व्यक्ति निधि समर्पण से वंचित तो नहीं रह गया है। अभियान के समापन की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को दक्षिणी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में विनोद बंसल ने कहा कि देश की आधी आबादी को कवर करते हुए 5 लाख गांवों, कस्बों और शहरों में लाखों टीमें चौबीसों घंटे सक्रिय हैं। समर्पित निधि को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एसबीआई/पीएनबी/बीओबी खातों की स्थानीय शाखाओं में जमा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संबंधित रसीद/कूपन संख्या के साथ विस्तृत विवरण को दैनिक रूप से एक ऐप के माध्यम से अपडेट किया जा रहा है। इस ऐप को ट्रस्ट द्वारा विशेष रूप से इसी उद्देश्य के लिए डिज़ाइन किया गया है। बंसल ने कहा कि स्वयंसेवक गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों से मिलकर उनका समर्पण करा रहे हैं ताकि कोई भी इससे वंचित ना रहे। उन्होंने कहा कि जो लोग किसी कारणबस इस कार्य से वंचित रह गए हैं, वे सभी हमारे स्थानीय अभियान दल, उनके क्षेत्र के अभियान कार्यालय, विहिप कार्यालय या अन्य रामभक्तों से संपर्क कर सकते हैं ताकि वे अपना योगदान दे सकें। उल्लेखनीय है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरि ने गुरुवार को अयोध्या में एक बैठक के बाद कहा था कि अब तक 1900 करोड़ रुपये से अधिक की राशि एकत्र होने का अनुमान है। हालांकि वास्तविक आंकड़ा तो शनिवार को अभियान संपन्न होने के दो-तीन दिन बाद ही आएगा। अभियान में जुटे कुछ प्रमुख पदाधिकारियों ने 2500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि एकत्र होने का अनुमान लगाया है। हिन्दुस्थान समाचार/ पवन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in