no-case-of-corona-variant-of-south-africa-in-the-country-dr-vinod-paul
no-case-of-corona-variant-of-south-africa-in-the-country-dr-vinod-paul

देश में दक्षिण अफ्रिका के कोरोना वेरियंट का कोई मामला नहीं: डॉ. विनोद पॉल

नई दिल्ली, 09 फरवरी (हि.स.)। कोरोना का ब्रिटेन वेरियंट के बाद अब दुनिया में दक्षिण अफ्रिका वेरियंट ने मुश्किलें खड़ी कर दी है। य़ह वेरियंट मौजूदा कोरोना प्रकार से कहीं ज्यादा तेजी से फैलता है। नीति आयोग के सदस्य़ डॉ. विनोद पॉल ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि भारत में अभी दक्षिण अफ्रिका के वेरियंट का कोई मामला सामने नहीं आया है। केन्द्र सरकार स्थिति पर पूरी निगरानी बनाए हुए है। डॉ. पॉल ने बताया कि देश में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं लेकिन लोगों को अभी पूरी सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि सीरो सर्वे के अनुसार 70 फीसदी लोग अब भी इसके चपेट में आ सकते हैं। उन्होंने संतोष जताते हुए बताया कि दिल्ली में मंगलवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। उन्होंने कहा कि देश में मौजूदा कोविशील्ड औऱ कोवैक्सीन के अलावा स्पूतनिक-5, कैडिला जायडस, नोवैक्स वैक्सीन का भी ट्रायल अंतिम दौर में है। जल्दी ही इनके प्रभाव को देख कर संबंधित एजेंसियां फैसला लेंगी। पिछले तीन हफ्तों में 7 राज्य औऱ केन्द्रशासित प्रदेशों में नहीं आए कोरोना के नए मामले स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को बताया कि देश में पिछले तीन हफ्तों से 7 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। इनमें अंडमान व निकोबार, लक्षद्वीप, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश शामिल है। वहीं, कुल 33 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों में से 15 राज्य औऱ केन्द्रशासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। देश में 71 प्रतिशत कोरोना के मामले महाराष्ट्र और केरल से आते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in