nitish-tejashwi-congratulated-mirabai-chanu-for-winning-silver-medal-in-olympics
nitish-tejashwi-congratulated-mirabai-chanu-for-winning-silver-medal-in-olympics

ओलम्पिक में मीराबाई चानू के रजत पदक जीतने पर नीतीश, तेजस्वी ने दी बधाई

पटना, 24 जुलाई (आईएएनएस)। टोक्यो ओलिंपिक में भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने महिला 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता है। चानू की जीत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं ने बधाई दी है। टोक्यो ओलिंपिक में मीराबाई चानू जीत की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मीराबाई चानू ने ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीतकर भारोत्तोलन के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिस पर हर भारतीय गौरवान्वित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चानू प्रगति की उंचाई के शीर्ष पर पहुंचें और भारत का नाम रौशन करें, यही कामना है। इधर, राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी मीराबाई चानू को उनकी जीत पर बधाई दी है। केंद्रीय मंत्री अष्विनी चैबे ने भी ओलंपिक में भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने वाली भारत की बेटी मीराबाई चानू को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मीराबाई ने पूरे देशवासियों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काम किया है। देश को मीराबाई पर गर्व है। उन्होंने कहा कि भारत इस बार ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करेगा। इसकी शुरूआत हो चुकी है। जमुई के सांसद और लोजपा नेता चिराग पासवान ने भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के रजत पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि देश की बेटी ने रजत पदक जीतकर देश को पहला ओलंपिक पदक दिलाया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला पदक मिला है। वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में मीराबाई चानू ने रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in