nitish-inspected-the-chhath-ghats-said---the-devotees-should-not-face-any-problem
nitish-inspected-the-chhath-ghats-said---the-devotees-should-not-face-any-problem

नीतीश ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, कहा- व्रतियों को कोई कठिनाई न हो

पटना, 3 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को लोक आस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर गंगा तट पर निर्मित और निमार्णाधीन छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस क्रम में मुख्यमंत्री स्टीमर से दानापुर के नासरीगंज गंगा घाट से पटना सिटी के झाउगंज घाट तक छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने घाटों की सफाई, सुरक्षा एवं स्वच्छता, वॉच टॉवर, रोशनी की व्यवस्था बैरेकेडिंग के संबंध में अधिकारियों से पूरी जानकारी ली और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से स्पष्ट तौर पर कहा कि व्रतियों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए, ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को छठ घाटों तक पहुंच पथों को दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कलेक्टेरिएट घाट पर छठ व्रतियों की भीड़ काफी होती है, इस कारण यहां सुरक्षा की सुविधा होनी चाहिए। गंगा घाटों के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, इस बार पूरे तौर पर छठ मनाया जा रहा है। लोगों को सुविधा मिलनी चाहिए और छठ घाटों को बेहतर तरीके से निर्माण होना चाहिए। इसी को ध्यान में रखकर इसके पहले भी 27 अक्टूबर को भी छठ घाटों का निरीक्षण किया था। पिछली बार हमलोगों ने कहा था कि उन सभी जगहों पर इनलोगों ने तैयारी कर ली है। छठ घाटों का निर्माण काफी बेहतर तरीके से किया जा रहा है, जिससे छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। उन्होंने कहा कि घाटों तक लोगों की पहुंच सुगम हो सके, इसके लिए तेजी से काम किए जा रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से गंगा तटों पर बैरिकेडिंग का काम किया जा रहा है। पानी घट रहा है, लेकिन पानी और घटने की जरूरत है। लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर घाटों की घेराबंदी की जाती है। उन्होंने कहा, फिर से छह नवंबर को हमलोग घाटों के देखने आएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि घाटों को अंतिम रूप से देने में अभी एक-दो दिन का और समय लगेगा। पूर्ण तैयारी के बाद ही सुरक्षित घाटों पर ही छठ व्रतियों को पूजा करने की अनुमति दी जाएगी। मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, मंत्री संजय कुमार झा, विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण भी साथ रहे। --आईएएनएस एमएनपी/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in