nitish-congratulates-people-on-the-success-of-vaccination-campaign-3067-lakh-people-got-vaccinated
nitish-congratulates-people-on-the-success-of-vaccination-campaign-3067-lakh-people-got-vaccinated

नीतीश ने टीकाकरण अभियान की सफलता पर दी लोगों को बधाई, 30.67 लाख लोगों को लगा टीका

पटना, 18 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर शुक्रवार को बिहार में चलाए गए कोविड टीकाकरण महाअभियान की सफलता पर राज्यवसियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को कहा कि 17 सितंबर को आयोजित कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत 30 लाख 67 हजार 918 लोगों का टीकाकरण कर बिहार ने एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा शानिवार को जारी एक प्रेस बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत बिहार में रिकॉर्ड टीकाकरण के लिए बिहारवासियों को बधाई दी है। नीतीश कुमार ने कहा, 17 सितंबर को आयोजित कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत 30 लाख 67 हजार 918 लोगों का टीकाकरण कर बिहार ने एक नया स्वर्णिम अयाय लिखा है। अब तक उपलब आंकड़ों के अनुसार पूरे देश में चलाये गये कोविड टीकाकरण महाअभियान में बिहार पूरे देश में प्रथम स्थान पर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना टीकाकरण महा अभियान के तहत बिहार में 17 सितंबर को 30 लाख टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन बिहार ने इस लक्ष्य को पार करते हुए 30 लाख 67 हजार 918 लोगों का टीकाकरण किया है जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए बिहारवासियों एवं खासकर स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग आगे भी इसी मनोयोग के साथ निरंतर काम करता रहेगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत की थी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बड़े बोर्ड पर अपने हाथों से लिखकर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामना भी दी थी। --आईएएनएस एमएनपी/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in