nishank-launches-39financial-literacy-workbook39-for-class-vi
nishank-launches-39financial-literacy-workbook39-for-class-vi

निशंक ने छठी कक्षा के लिए 'वित्तीय साक्षरता कार्य पुस्तिका' लॉन्च की

नई दिल्ली, 29 जून (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को छठी कक्षा के बच्चों के लिए 'वित्तीय साक्षरता कार्य पुस्तिका' लॉन्च की। यह पुस्तक अर्थतंत्र के ज्ञान और डिजिटल भुगतान सहित अनेक वित्तीय विषयों को सरल ढंग से समझने में सहायता करेगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. निशंक ने इस अवसर पर कहा कि उच्च प्राथमिक स्तर में प्रवेश करते हुए बच्चों के मन में परिवेश एवं व्यवहार को देखकर अधिक जिज्ञासाएं पैदा होती हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए छठी कक्षा के बच्चों के लिए 'वित्तीय साक्षरता कार्य पुस्तिका' लॉन्च करते हुए मुझे हार्दिक प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि उच्च प्राथमिक स्तर पर पढ़ रहे बच्चों को यह पुस्तक अर्थतंत्र के ज्ञान एवं डिजिटल भुगतान सहित अनेक वित्तीय विषयों को सरल ढंग से समझने में सहायता देगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in